Advertisment

मैच-24 प्रिव्यू, ऐसी हो सकती है राजस्थान और गुजरात की प्लेइंग इलेवन, जानिए पिच रिपोर्ट समेत अन्य विवरण

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 24वें मैच में राजस्थान का सामना गुजरात से होगा। यह मुकाबला 14 अप्रैल को डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Photo Source: IPL/BCCI)

(Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 24वें मैच में राजस्थान का सामना गुजरात से होगा। यह मुकाबला 14 अप्रैल को मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकडेमी में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों ने अब तक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है।

Advertisment

राजस्थान ने अपने पिछले मैच में लखनऊ को एक रोमांचक मुकाबले में हराया था। आखिरी ओवर में कुलदीप सेन की गेंदबाजी ने सभी को प्रभावित किया। उन्होंने मार्कस स्टोइनिस जैसे विस्फोटक ऑलराउंडर के सामने 15 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया।

वहीं दूसरी तरफ गुजरात को पिछले मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने अब तक अपने चार मैचों में से तीन में जीत हासिल की है। हैदराबाद के खिलाफ नाकाम रहने वाले शीर्ष क्रम से टीम को उम्मीदें होंगी। विदेशी बल्लेबाजों के ज्यादा योगदान न देने से यह संभव हो सकता है कि गुजरात की टीम अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करें।

मैच जानकारी-

Advertisment

राजस्थान बनाम गुजरात, मैच-24
स्थान- डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्स्ट एकेडमी, मुंबई
तारीख व समय- 14 अप्रैल, 2022 शाम 7:30 बजे
प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट-

पिछले दो मैचों में देखा गया कि यह पिच बल्लेबाजी के लिए ज्यादा अनुकूल है। अगर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम शुरुआत में विकेट न गंवाए तो बड़ा स्कोर बना सकता है। ओस बड़ा कारक नहीं रहा है, लेकिन टॉस जीतने वाला कप्तान परिस्थितियों का अच्छी तरह से आकलन करने और रन चेज को आसान बनाने के लिए पहले गेंदबाजी करना चाहेगा।

Advertisment

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-

राजस्थान- जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर) रासी वैन डर डुसेन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, कुलदीप सेन, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा

गुजरात- मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी और आर साई किशोर

Cricket News General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Gujarat Rajasthan