इंडियन टी-20 लीग 2022 के 27वें मैच में बैंगलोर का सामना दिल्ली से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। यह मैच 16 अप्रैल को शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। इस मैच में जीत के साथ बैंगलोर की टीम अंक तालिका में शीर्ष चार में फिर से प्रवेश कर सकती है। वहीं अगर दिल्ली की टीम जीत हासिल करती है तो वह 6 अंकों के साथ शीर्ष चार की दौड़ में शामिल हो सकती है।
दोनों टीम अभी हाई स्कोरिंग मुकाबले खेल कर आ रही हैं। जहां दिल्ली ने अपने पिछले मैच में 200 से अधिक का स्कोर बनाने के बाद कोलकाता को हराया था। वहीं बैंगलोर की टीम चेन्नई द्वारा दिए 200 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही थी।
बैंगलोर ने अब तक पांच मैच खेले हैं, जिसमें से तीन में उसे जीत मिली है। चेन्नई के खिलाफ टीम हर्षल पटेल की कमी खली थी और उनके मुंबई के खिलाफ भी खेलने की संभावना नहीं है। वहीं दिल्ली की टीम ने अब तक चार मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 2 में जीत और 2 में हार मिली है।
दिल्ली बनाम बैंगलोर हेड-टू-हेड-
मैच खेले- 27, दिल्ली की जीत- 10, बैंगलोर की जीत-16, बेनतीजा- 1
मैच जानकारी-
बैंगलोर बनाम दिल्ली, मैच-27
स्थान- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
तारीख- 16 अप्रैल, 2022
समय- शाम 7:30 बजे, (IST)
प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट-
वानखेड़े के मैदान हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। हालांकि, राजस्थान ने अपने पिछले मुकाबले में 169 रन बनाए, जिसका पीछा लखनऊ की टीम नहीं कर पाई। शाम के मैच में ओस के कारक को देखते हुए कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। वैसे भी इस सीजन टूर्नामेंट में यह ट्रेंड बना हुआ है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-
बैंगलोर- फॉफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, वनिन्दु हसरंगा, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज।
दिल्ली- पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिचल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान और एनरिक नॉर्खिया।