Advertisment

मैच-31 प्रिव्यू, लखनऊ और बैंगलोर के बीच मुकाबला कल, जानिए पिच रिपोर्ट समेत अन्य विवरण

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 31वें मैच में मंगलवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में लखनऊ का सामना बैंगलोर से होगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Photo Source: IPL/BCCI)

(Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 31वें मैच में मंगलवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में लखनऊ का सामना बैंगलोर से होगा। दोनों टीमें इस समय जबर्दस्त क्रिकेट खेल रही हैं और मंगलवार को रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। लखनऊ की टीम इस समय अंकतालिका में 6 मैचों में 4 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं बैंगलोर 6 मैचों में समान जीत के साथ तीसरे स्थान पर है।

Advertisment

लखनऊ की टीम मुंबई पर 18 रन से जीत हासिल करने के बाद मैदान में उतरेगी। केएल राहुल ने इस मुकाबले में मौजूदा सत्र का अपना पहला शतक बनाया और टीम को 199 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। जवाब में मुंबई की टीम 181 रन ही बना सकी। केएल राहुल एंड कंपनी आगामी मैचों में जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।

दूसरी तरफ बैंगलोर ने भी इस टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखाया है। ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक ने टीम के लिए बल्ले से अच्छा काम किया है। पिछले मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ 189 रनों के स्कोर तक पहुंचने के लिए तीनों ने शानदार बल्लेबाजी की।

बाद में सिराज और हेजलवुड की गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली 173 रन पर सीमित हो गई। हालांकि फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दिया है, जो टीम के लिए चिंता का विषय है।

Advertisment

मैच जानकारी-

  • लखनऊ बनाम बैंगलोर, मैच-31
  • स्थान- डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी, मुंबई
  • तारीख- 19 अप्रैल, 2022
  • समय- शाम 7:30 बजे
  • प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट-

Advertisment

इंडियन टी-20 लीग का 31वां मैच मंगलवार को बैंगलोर और लखनऊ के बीच मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा। विकेट थोड़ा धीमा है और इसलिए गेंद बल्ले पर बहुत अच्छी तरह नहीं आती है। बीच के ओवरों में स्पिनर्स अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं। ओस को ध्यान में रखते हुए दोनों टीमों के कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-

लखनऊ- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, क्रुणाल पांड्या, के गौतम, दुष्मांता चमीरा, आवेश खान और रवि बिश्नोई।

बैंगलोर- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज

Cricket News General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Lucknow Bangalore