Advertisment

मैच-32 प्रिव्यू, दिल्ली और पंजाब के बीच मुकाबला कल, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 32वें मैच में दिल्ली का सामना पंजाब से होगा और यह मैच 20 अप्रैल को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Image Source: BCCI/IPL)

(Image Source: BCCI/IPL)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 32वें मैच में दिल्ली का सामना पंजाब से होगा। यह मुकाबला बुधवार 20 अप्रैल को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली टीम के लिए टूर्नामेंट में आगे का सफर काफी कठिन है, क्योंकि दिल्ली ने 5 मैचों में से केवल 2 में जीत दर्ज की है। इस समय वह अंकतालिका में 8वें स्थान पर है।

Advertisment

इसके अलावा दिल्ली के ऑलराउंडर मिचेल मार्श कोरोना से संक्रमित हुए हैं और वह इस समय क्वारंटीन हैं। हालांकि अच्छी खबर है कि टीम के अन्य खिलाड़ियों का रिजल्ट निगेटिव आया है। टीम के लिए डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, और ऋषभ पंत बेहतरीन फॉर्म में हैं, तो एक बार फिर उन पर अधिक जिम्मेदारी होगी। सरफराज खान के टीम में शामिल होने की संभावना है। एनरिक नॉर्खिया भी बुधवार के मुकाबले के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं।

दूसरी ओर पंजाब की टीम 6 मैचों में तीन जीत के साथ अंकतालिका में सातवें स्थान पर है। मुंबई के खिलाफ 12 रनों से जीत के बाद पंजाब को हैदराबाद के खिलाफ अपने पिछले मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में मयंक अग्रवाल एंड कंपनी जीत की राह पर लौटना चाहेगी।

पंजाब की टीम टूर्नामेंट में अपनी क्षमता के अनुसार नहीं खेल रही है। मयंक अग्रवाल पिछले मैच में नहीं खेले थे और उनकी जगह शिखर धवन ने कप्तानी संभाली। बल्लेबाजी की बात करें तो बेयरस्टो अभी तक फॉर्म हासिल नहीं कर पाए हैं। जबकि शाहरुख खान उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। लियाम लिविंगस्टोन ने अकेले लगातार अच्छी बल्लेबाजी की है। हालांकि, अगर पंजाब को बुधवार को दिल्ली को हराना है तो अन्य बल्लेबाजों को भी जिम्मेदारी लेनी होगी।

Advertisment

मैच जानकारी-

दिल्ली बनाम पंजाब, मैच-32
स्थान- ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई
तारीख- 20 अप्रैल, 2022
समय- शाम 7:30 बजे
प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-

Advertisment

दिल्ली- पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, सरफराज खान, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान और खलील अहमद।

पंजाब- शिखर धवन (कप्तान), मयंक अग्रवाल, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा और संदीप शर्मा

Cricket News General News T20-2022 Rishabh Pant INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Punjab Delhi Mayank Agarwal