इंडियन टी-20 लीग का 34वां मैच शुक्रवार 22 अप्रैल को मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में दिल्ली और राजस्थान के बीच खेला जाएगा। इससे पहले यह मैच पुणे में खेला जाना था, लेकिन दिल्ली कैंप में कोरोना मामलों को देखते हुए एहतियात के तौर पर वेन्यू को बदल दिया गया।
दिल्ली की टीम ने बैंगलोर के हाथों मिली हार के बाद बुधवार को जोरदार वापसी करते हुए पंजाब पर 9 विकेट से जीत दर्ज की। इसलिए टीम आत्मविश्वास से भरी होगी और शुक्रवार को राजस्थान पर जीत के साथ खाते में 2 और अंक जोड़ना चाहेगी। फिलहाल इस समय दिल्ली 6 मैचों में 3 जीत के साथ अंकतालिका में छठे स्थान पर है।
दूसरी तरफ राजस्थान ने अपने पिछले हाई-स्कोरिंग मुकाबले में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर कोलकाता को 7 रनों से हराया था। उस मैच में जहां जोस बटलर ने शानदार शतक जड़ा था। वहीं युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक ली। राजस्थान ने इस सीजन में फिलहाल 6 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है।
मैच जानकारी-
- दिल्ली बनाम राजस्थान, मैच-34
- स्थान- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
- तारीख- 22 अप्रैल, 2022
- समय- शाम 7:30 बजे
- प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट-
यह पिच हाई स्कोरिंग मुकाबलों के लिए जानी जाती है। गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है। हालांकि, शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मूवमेंट मिलती है और उनको सतह से भी मदद मिलती है। इसलिए बल्ले और गेंद दोनों के बीच अच्छे मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। ओस कारक को ध्यान में रखते हुए उम्मीद है कि दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेंगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-
दिल्ली- पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, सरफराज खान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान और खलील अहमद
राजस्थान- जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), करुण नायर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ऑबेद मैककॉय और युजवेंद्र चहल