Advertisment

मैच-35 प्रिव्यू, शनिवार को गुजरात से भिड़ेगी कोलकाता, कैसी होगी प्लेइंग इलेवन? पिच रिपोर्ट समेत जानिए अन्य डिटेल्स

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 35वें मैच में कोलकाता का सामना गुजरात से होगा। यह मैच मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकडेमी में खेला जाएगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Photo Source: IPL/BCCI)

(Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 35वें मैच में कोलकाता का सामना गुजरात से होगा। यह मैच शनिवार 23 अप्रैल को मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकडेमी में खेला जाएगा। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम अपने पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ एक करीबी मुकाबले में हार गई। उसे लगातार तीन मैचों में हार मिली है। हालांकि, टीम के उसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरने की संभावना है।

Advertisment

दूसरी तरफ गुजरात सीजन के पहले हाफ में अब तक की सर्वश्रेष्ठ टीम रही है और उसने तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया है। प्रत्येक खिलाड़ी ने अलग-अलग मैच में योगदान दिया है। डेविड मिलर की फॉर्म ने गुजरात के लिए अच्छा काम किया है। हालांकि, विजय शंकर को निश्चित रूप से रन बनाने की जरूरत होगी। इस मैच में हार्दिक पांड्या वापस आने के लिए तैयार हैं।

अंकतालिका में गुजरात की टीम 6 मैचों में से 5 में जीत के साथ पहले स्थान पर है, जबकि कोलकाता की टीम 7 में से केवल 3 में जीत के बाद सातवें पायदान पर है। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए कोलकाता को अपने प्रदर्शन में सुधार करने की जरूरत है।

मैच जानकारी-

Advertisment

कोलकात बनाम गुजरात, मैच-35
स्थान- डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी, मुंबई
तारीख- 23 अप्रैल, 2022
समय- दोपहर 3:30 बजे
प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट-

इस मैदान पर पिछले मैच में चेन्नई मैच की आखिरी गेंद पर 155 के स्कोर का पीछा करने में सफल रही। यहां गेंदबाजों को पर्याप्त मदद मिली। इसलिए 180 से अधिक स्कोर का पीछा करना अपेक्षाकृत मुश्किल होने वाला है। हालांकि, टॉस जीतने वाले कप्तानों के पहले गेंदबाजी चुनने की संभावना है।

Advertisment

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-

कोलकाता- वेंकटेश अय्यर, एरोन फिंच, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), सुनील नरायन, पैट कमिंस, शिवम मावी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती

गुजरात- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद शमी

Cricket News General News T20-2022 Hardik Pandya INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Shreyas Iyer Gujarat Kolkata