मैच-36 प्रिव्यू, शनिवार को डबल हेडर में बैंगलोर और हैदराबाद होंगे आमने-सामने

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 36वें मैच में बैंगलोर का सामना हैदराबाद से होगा। यह मैच शनिवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Image Source: BCCI/IPL)

(Image Source: BCCI/IPL)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 36वें मैच में बैंगलोर का सामना हैदराबाद से होगा। यह मैच शनिवार 23 अप्रैल को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। बैंगलोर 10 अंकों के साथ इस समय अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है, जबकि हैदराबाद 8 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है। ऐसे में हैदराबाद के पास मैच जीतकर अंकतालिका में ऊपर चढ़ने का मौका होगा।

Advertisment

मंगलवार को खेले गए मुकाबले में बैंगलोर ने लखनऊ को 18 रनो से हराया था। कप्तान डु प्लेसिस ने शानदार 96 रनों की पारी खेली थी, जिसकी मदद से टीम ने 181 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बैंगलोर के गेंदबाजों ने लखनऊ को 163 रन पर सीमित कर दिया। बैंगलोर के लिए विराट कोहली का फॉर्म चिंता का विषय है, क्योंकि उन्होंने सात मैचों में सिर्फ 119 रन बनाए हैं।

दूसरी तरफ हैदराबाद सीजन की शुरुआत में मिली हार से सीखते हुए टूर्नामेंट में आगे बढ़े। उन्होंने लगातार चार मैचों में जीत हासिल की है। हैदराबाद ने अपने पिछले मुकाबले में पंजाब को रोमांचक मुकाबले में 7 विकेट से हराया। पहले उमरान मलिका और भुवनेश्वर कुमार ने पंजाब को 151 रनों पर समेटा। इसके बाद बल्लेबाजों ने अपना काम बखूबी किया।

मैच जानकारी-

  • बैंगलोर बनाम हैदराबाद, मैच-36
  • स्थान- ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई
  • तारीख- 23 अप्रैल, 2022
  • समय- शाम 7:30 बजे
  • प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट-

Advertisment

पंजाब बनाम दिल्ली के बीच टूर्नामेंट का 32वां मैच इसी मैदान पर खेला गया, जहां दिल्ली के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पंजाब को 115 रन समेट दिया था। वहीं दूसरी पारी में दिल्ली ने 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ऐसे पिच से गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को मदद मिली है। हालांकि, टॉस जीतने वाले कप्तानों के पहले गेंदबाजी करने के फैसले की संभावना है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर डालिए एक नजर

बैंगलोर- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज

हैदराबाद- अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडिन मार्कराम, शशांक सिंह, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यान्सिन, उमरान मलिक और टी नटराजन

Cricket News General News T20-2022 Kane Williamson INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Hyderabad Bangalore Faf du Plessis