इंडियन टी-20 लीग 2022 के 38वें मैच में पंजाब का सामना चेन्नई से होगा। यह मुकाबला 25 अप्रैल सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब अपने पिछले मैच में सिर्फ 115 रन पर सिमट गई थी और उसे 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना है और राजपक्षे की वापसी हो सकती है।
वहीं दूसरी तरफ चेन्नई ने अपने पिछले मुकाबले में मुंबई पर एक रोमांचक जीत दर्ज की थी। ड्वेन प्रिटोरियस के जुड़ने से गेंदबाजी पूरी तरह संतुलित नजर आ रही है। वहीं मुकेश चौधरी ने नई गेंद अच्छा काम किया है। आगामी मैच में भी चेन्नई के उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरने की संभावना है।
पंजाब की टीम ने टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत के बाद लगातार दो मैच गंवाए हैं। उसे सात मैचों में से तीन में जीत मिली है और वह अंकतालिका में चेन्नई से ऊपर है। वहीं चेन्नई ने टूर्नामेंट में लगातार चार मैच गंवाने के बाद जबरदस्त वापसी की है। टीम अब तक खेले गए सात मैचों में से 2 में जीत हासिल कर चुकी है और अंकतालिका में 9वें स्थान पर है।
मैच जानकारी-
- पंजाब बनाम चेन्नई, मैच-38
- स्थान- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
- तारीख- 25 अप्रैल, 2022
- समय- 7:30 बजे
- प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट-
वानखेड़े स्टेडियम पर बल्लेबाजों को मदद मिली है। मैदान पर खेला गया पिछला मैच हाई-स्कोरिंग थ्रिलर था। तेज गेंदबाजों को पिच से बहुत कुछ मिलने की उम्मीद नहीं है। ओस के कारकों को देखते हुए कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
पंजाब- मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा और अर्शदीप सिंह।
चेन्नई- रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, मिचेल सेंटनर, महेश थीक्ष्णा और मुकेश चौधरी।