मैच-40 प्रिव्यू, हैदराबाद से हिसाब बराबर करने उतरेगी गुजरात, जानिए हेड-टू-हेड रिकॉर्ड व अन्य डिटेल्स

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 40वें मैच में गुजरात का सामना हैदराबाद से होगा। यह मुकाबला 27 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Sunrisers Hyderabad: (Source: BCCI/IPL)

Sunrisers Hyderabad: (Source: BCCI/IPL)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 40वें मैच में गुजरात का सामना हैदराबाद से होगा। यह मुकाबला 27 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात ने अभी तक 7 मैच खेले हैं और 6 मैच जीतकर अंकतालिका में पहले स्थान पर है, जबकि हैदराबाद इतने ही मैचों में 5 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। इसलिए बुधवार को होने वाले मैच में 2 अंक के लिए दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Advertisment

हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने अपने पिछले मैच में कोलकाता को एक करीबी मुकाबले में 8 रन से हराया था। उनके गेंदबाजों ने 156 के टोटल का सफलतापूर्वक बचाव किया। टीम की प्लेऑफ में जगह पक्की मानी जा रही और हैदराबाद को हराकर इसे सुनिश्चित करना चाहेंगे। इससे पहले गुजरात को हैदराबाद के खिलाफ भारी हार का सामना करना पड़ा था और अब दूसरे मुकाबले में गुजरात की टीम इसका बदला लेना चाहेगी।

दूसरी तरफ हैदराबाद ने सीजन की शुरुआत में लगातार 2 मैच हारने के बाद जबरदस्त वापसी की है। केन विलियमसन की अगुवाई वाली टीम ने लगातार 5 मैच जीते हैं। हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में बैंगलोर को बुरी तरह हराया था। मार्को यान्सिन और टी नटराजन की घातक गेंदबाजी के आगे बैंगलोर की टीम केवल 68 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में हैदराबाद ने 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।

मैच जानकारी-

गुजरात बनाम हैदराबाद, मैच-40
स्थान- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
तारीख- 27 अप्रैल, 2022
समय- शाम 7:30 बजे
प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट-

Advertisment

वानखेड़े का पिच बल्लेबाजी के अनुकूल रहा है। इसी मैदान पर राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ 222/2 का स्कोर बनाया था, जो अब तक के इंडियन टी-20 लीग 2022 संस्करण में उच्चतम स्कोर है। इस मैदान में हमेशा ओस की भूमिका होती है, तो टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगा।

गुजरात बनाम हैदराबाद, हेड-टू-हेड

मैच खेले-1 | गुजरात की जीत-0 | हैदराबाद की जीत-1 | बेनतीजा- 0

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-

गुजरात- शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी और यश दयाल।

हैदराबाद- केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडिन मार्करम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, जे सुचित/वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यान्सिन, उमरान मलिक और टी नटराजन।

Gujarat T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Cricket News Hyderabad Kane Williamson Hardik Pandya