in

मैच-44 प्रिव्यू, शनिवार को डबल हेडर में राजस्थान से भिड़ेगी मुंबई, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मुंबई की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।

(Photo Source: IPL/BCCI)
(Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 44वें मैच में 30 अप्रैल शनिवार को राजस्थान का सामना मुंबई से होगा। मुंबई की टीम इस सीजन बुरी तरह फ्लॉप रही है। उसने आठ मैच खेले और सभी में हार मिली है। इससे पहले वह किसी भी सीजन में लगातार 8 मैच नहीं हारी थी। वह पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है।

इससे पहले दोनों टीमें इस सीजन के 9वें मैच में भिड़ चुकी है, जहां संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम ने रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम को 23 रनों से हराया था। ऐस में शनिवार को होने वाले मुकाबले में मुंबई के लिए राह आसान नहीं होगा।

राजस्थान के नजरिए से देखा जाए तो सलामी बल्लेबाज जोस बटलर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वह सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में भी शानदार शतकीय पारी खेली थी। वहीं राजस्थान के गेंदबाज भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। युजवेंद्र चहल-रवि अश्विन की जोड़ी ने सभी टीमों को मुश्किल में रखा है।

मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और इशान किशन की बल्लेबाजी चिंता का विषय है। दोनों रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हालांकि सू्र्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने निरंतर रन बनाए हैं, लेकिन वह टीम को जिताने में सफल नहीं हुए हैं। गेंदबाजी की बात करें तो बुमराह को छोड़कर अन्य गेंदबाज विकेट लेने और रन रोकने में नाकाम रहे हैं।

मैच जानकारी-

  • राजस्थान बनाम मुंबई, मैच-44
  • स्थान- डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई
  • तारीख- 30 अप्रैल
  • समय- शाम 7:30 बजे
  • प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट-

डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच पर औसत पहली पारी में पिछले पांच मैच में लगभग 170 रन का स्कोर है। और रनों का पीछा करने वाली टीम ने उनमें से केवल दो मे जीत हासिल की है। फिर भी इंडियन टी-20 लीग के इस सीजन ट्रेंड को देखते हुए कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे।

हेड-टू-हेड-

कुल मैच- 26, मुंबई जीता-13, राजस्थान जीता- 12, नो रिजल्ट- 1।

हालांकि 2018 के बाद से राजस्थान ने 9 में से 6 मैच जीते हैं। उनका 66.67 का जीत प्रतिशत पांच बार के चैंपियन के खिलाफ किसी भी टीम के लिए सबसे अधिक है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-

राजस्थान- जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, डैरेल मिचेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल

मुंबई- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कायरन पोलार्ड, ऋतिक शौकीन, डेनियल सैम्स, जयदेव उनादकट, रिले मेरेडिथ और जसप्रीत बुमराह।

(Image Source: BCCI/IPL)

मैच-43 प्रिव्यू, गुजरात से पार पाना बैंगलोर के लिए मुश्किल, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Lucknow (Source: BCCI/IPL)

लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए दुखद खबर, सड़क दुर्घटना में टीम के CEO समेत 3 लोग घायल