Advertisment

मैच-49 प्रिव्यू, बुधवार को होगी बैंगलोर और चेन्नई के बीच टक्कर, जानें किसका पलड़ा भारी

इंडियन टी-20 लीग के 49वें मैच में बैंगलोर और चेन्नई भिड़ेंगी, जिसमें दोनों टीमों की कोशिश जीत हासिल कर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने की होगी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Chennai Super Kings. (Photo Source: IPL/BCCI)

Chennai Super Kings. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन टी-20 लीग 2022 का 49वां मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में बैंगलोर और चेन्नई के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों का प्रदर्शन अब तक बहुत खास नहीं रहा है। फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली बैंगलोर लगातार तीन मैच हार चुकी है और प्लेऑफ की दौड़ से धीरे-धीरे बाहर होती नजर आ रही है। हालांकि, उनके लिए राहत की खबर होगी कि विराट कोहली पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ अर्धशतक बनाकर फॉर्म में लौटने के संकेत दे चुके हैं।

Advertisment

इसके बावजूद कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को अधिक जिम्मेदारी उठानी होगी। जिस बैंगलोर की ताकत उसकी बल्लेबाजी होती थी, इस साल वही उसकी कमजोरी साबित हो रही है। वहीं, बैंगलोर की गेंदबाजी इस बार अच्छा प्रदर्शन कर रही है, जिसमें हर्षल पटेल, वानिन्दु हसरंगा और जोश हेजलवुड की प्रमुख भूमिका है। डु प्लेसिस चाहेंगे कि वे अपनी पुरानी टीम के खिलाफ बल्ले और कप्तानी दोनों से हावी हों।

दूसरी तरफ, चेन्नई टीम की कमान फिर से दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के पास आ गई है क्योंकि सीजन शुरू होने से दो दिन पहले कप्तान बनाए गए रवींद्र जडेजा ने खेल पर ध्यान केंद्रित करने का हवाला देते हुए नेतृत्व धोनी को सौंपा। माही के लौटते ही चेन्नई की किस्मत भी पलटी और उसने पिछले मुकाबले में हैदराबाद को मात दी। इसमें उनके सलामी बल्लेबाजों रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने रिकॉर्ड साझेदारी की थी।

टीम मैनेजमेंट चाहेगा कि रुतुराज अपने पुराने रंग में पूरी तरह लौट आएं और पिछले मैच की धाँसू पारी को आगे बरकरार रखें। धोनी को अपने स्पिनरों से भी अधिक जिम्मेदारी की उम्मीद रहेगी क्योंकि पिचें अब टर्न और धीमी होने लगी हैं। इसके अलावा वे उपलब्ध खिलाड़ियों से शत-प्रतिशत प्रदर्शन निकलवाना चाहेंगे।

Advertisment

पिच रिपोर्ट-

एमसीए स्टेडियम की पिच थोड़ी धीमी है जिससे गेंद बल्ले पर अच्छे से नहीं आती है। बल्लेबाजों का आते ही तेजी से रन बनाना कठिन हो सकता है। इसके अलावा बड़ी बाउंड्री होने के कारण बल्लेबाज 1-2 रन अधिक ले सकते हैं। बीच के ओवरों में स्पिन जलवा बिखेर सकते हैं इसलिए दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी।

मैच जानकारी-

Advertisment
  • बैंगलोर बनाम चेन्नई, मैच-49
  • स्थान- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
  • तारीख- 4 मई, 2022
  • समय- शाम 7:30 बजे
  • प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-

बैंगलोर- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज

चेन्नई- रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, रोबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मिचल सैंटनर/ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, महीश तीक्ष्णा

Cricket News Chennai MS Dhoni INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Bangalore Faf du Plessis