मैच-51 प्रिव्यू, गुजरात के धुरंधरों से पार पाने उतरेगी मुंबई की टीम, जानें किसका पलड़ा भारी

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 51वें मैच में गुजरात का सामना मुंबई से होगा। यह मुकाबला 6 मई को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Photo Source: IPL/BCCI)

(Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 51वें मैच में गुजरात का सामना मुंबई से होगा। यह मुकाबला 6 मई को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। इस संस्करण में अब तक दोनों टीमों का प्रदर्शन एकदम उलट रहा है। जहां हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम इस समय अंकतालिका में शीर्ष पर है, वहीं पांच बार की चैंपियन अंकतालिका में आखिरी स्थान पर है और वह आधिकारित तौर पर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।

Advertisment

मुंबई के लिए यह सीजन बेहद खराब गुजरा है और उसे शुरुआत के 8 मैचों में लगातार हार मिली। हालांकि, राजस्थान के खिलाफ मुंबई ने जीत हासिल की। यह टूर्नामेंट में उसकी पहली जीत थी। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वहीं तिलक वर्मा ने भी मुंबई के लिए अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में गुजरात के खिलाफ भी टीम को और प्रशंसकों को दोनों से काफी उम्मीदें होंगी।

गुजरात की बात करें तो वह अपना पिछला मैच पंजाब के खिलाफ हार गई। हालांकि हार्दिक की नेतृत्व वाली टीम ने टूर्नामेंट में लगातार जीत दर्ज की। टीम शानदार फॉर्म में है। उसने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। फिर भी टीम मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी। वे अंकतालिका में टॉप पर बने रहना चाहते हैं, क्योंकि इससे फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे।

पिच रिपोर्ट-

यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाने वाला है। परिस्थितियां बल्लेबाजी के अनुकूल होने की उम्मीद है और 180 का स्कोर एक अच्छा टोटल हो सकता है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को पहली गेंद से ही स्ट्राइक करना होगी। दोनों कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे, क्योंकि वे बल्लेबाजी करने से पहले पिच के कंडीशन को अच्छी तरह से जानना-समझना पसंद करेंगे।

मैच जानकारी-

Advertisment
  • गुजरात बनाम मुंबई, मैच-51
  • स्थान- ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई
  • तारीख- 6 मई, 2022
  • समय- शाम 7:30 बजे
  • प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-

गुजरात- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, जयंत यादव/आर साई किशोर, लॉकी फर्ग्युसन और मोहम्मद शमी।

मुंबई- इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कायरन पोलार्ड, ऋतिक शौकीन, डेनियल सैम्स, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय और रिले मेरेडिथ।

Gujarat T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Cricket News Mumbai Hardik Pandya Rohit Sharma