मैच-53 प्रिव्यू, शनिवार को डबल हेडर में लखनऊ से भिड़ेगी कोलकाता, जानें किसका पलड़ा भारी

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 53वें मैच में लखनऊ का सामना कोलकाता से होगा। यह मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Photo Source: IPL/BCCI)

(Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 53वें मैच में लखनऊ का सामना कोलकाता से होगा। यह मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता की टीम अकंतालिका में 8 स्थान पर है। वहीं लखनऊ दूसरे नंबर पर है और उम्मीद की जा रही है कि केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

Advertisment

कोलकाता ने अपने पिछले मैच में जीत हासिल की थी। उसने राजस्थान को 7 विकेट से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 152 रन बनाए थे, जिसके जवाब में कोलकाता ने नितीश राणा और रिंकू सिंह की शानदार बल्लेबाजी की मदद से जीत दर्ज की थी। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए उनके लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला होगा।

वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल के नेतृत्व में लखनऊ ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। टीम ने 10 मैचों में से 7 में जीत हासिल की है। केएल राहुल अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने 10 मैचों में 451 रन बनाए हैं। वहीं क्विंटन डी कॉक और मध्यक्रम में दीपक हुड्डा भी अच्छे लय में हैं। लखनऊ की गेंदबाजी भी काफी प्रभावशाली दिखी है।

पिच रिपोर्ट-

यह मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाना है। बल्लेबाजों को उनके शॉट्स का इनाम मिलेगा, जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा है, पिच स्लो होने लगी है, जिसका मतलब है कि स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। यहां पहली पारी में औसत स्कोर 173 रहा है। वहीं दूसरी पारी में ओस का प्रभाव उतना नहीं दिखा है। फिर भी दोनों टीमों के कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे।

Advertisment

मैच जानकारी-

  • लखनऊ बनाम कोलकाता, मैच-53
  • स्थान- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
  • तारीख- 8 मई, 2022
  • समय- शाम 7:30 बजे
  • प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-

लखनऊ- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, जेसन होल्डर, दुष्मांता चमीरा, मोहसिन खान और रवि बिश्नोई।

कोलकाता- एरोन फिंच, सुनील नरायन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), नितीश राणा, अनुकुल रॉय, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, उमेश यादव, टिम साउथी और शिवम मावी।

Advertisment
T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Cricket News Kolkata Lucknow Shreyas Iyer KL Rahul