Advertisment

मैच-54 प्रिव्यू, हार का सिलसिला तोड़ने उतरेगी हैदराबाद, सामने होगी बैंगलोर की टीम

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 54वें मैच में हैदराबाद का सामना बैंगलोर से होगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Photo Source: IPL/BCCI)

(Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 54वें मैच में हैदराबाद का सामना बैंगलोर से होगा। इससे पहले इस सीजन के दौरान दोनों टीमें भिड़ चुकी की है, जहां एकतरफा मुकाबले में ऑरेंज आर्मी ने फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम को सिर्फ 68 रन पर समेट दिया था।

Advertisment

हालांकि, अब चीजें बदली हुई है, क्योंकि हैदराबाद लगातार तीन मैच हार चुकी है। इस प्रकार उन पर थोड़ा दबाव होगा। चूंकि गुजरते समय के साथ प्लेऑफ की रेस तेज होने वाली है, इसलिए हैदराबाद को कमर कसने की जरूरत है। यह मुकाबला हारना हैदराबाद के लिए जोखिम भरा हो सकता है।

हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन की फॉर्म चिंता का विषय है। वह लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसके अलावा पिछले दो मैचों में हैदराबाद की गेंदबाजी भी खराब हुई है। दूसरी तरफ बैंगलोर चेन्नई के खिलाफ जीत दर्ज कर मैदान में उतरेगी।

हालांकि, बैंगलोर के लिए भी चिंताए हैं। विराट कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं बीच के औवरों में बैंगलोर के बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाने के लिए संघर्ष किया है। इस प्रकार यह मैच रोमांचक होने की उम्मीद है।

Advertisment

पिच रिपोर्ट-

यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान पर पहले कुछ मैचों के विपरीत बल्लेबाजी करना काफी आसान हो गया है। पिछले मैच में आसानी से 153 रनों का पीछा किया गया था। ऐसे में दोनों टीमें चाहेंगी कि उनके बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाए। टॉस जीतकर कप्तान पहले बल्लेबाजी कर सकते हैं।

मैच जानकारी-

Advertisment
  • हैदराबाद बनाम बैंगलोर, मैच-54
  • स्थान- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
  • तारीख- 8 मई, 2022
  • समय- दोपहर 3:30 बजे
  • प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-

हैदराबाद- अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडिन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, मार्को यान्सिन, जगदीश सुचिथ, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन/कार्तिक त्यागी और उमरान मलिक।

बैंगलोर- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड।

Cricket News General News T20-2022 Kane Williamson INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Hyderabad Bangalore Faf du Plessis