इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण में बुधवार 30 मार्च को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में कोलकाता और बैंगलोर का आमना-सामना होगा। दोनों टीमें टूर्नामेंट में एक-एक मुकाबला खेल चुकी है। एक तरफ कोलकाता ने चेन्नई के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की, तो वहीं दूसरी तरफ बैंगलोर को हाई स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब के हाथों हार मिली।
अपने पिछले मैच में कोलकाता ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कोलकाता के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए चेन्नई को 131 रन के स्कोर रोका, जिसमें धोनी ने नाबाद 50 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम ने 9 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। कोलकाता के लिए अजिंक्य रहाणे ने 44 रनों की पारी खेली।
वहीं पंजाब-बैंगलोर मुकाबले की बात करें तो बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान डुप्लेसिस और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी की मदद से 205 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में पंजाब ने एक ओवर शेष रहते मुकाबला जीत लिया। ओडियन स्मिथ 25 नाबाद और शाहरुख खान 24 नाबाद ने अंत में विस्फोटक पारी खेली। वहीं शिखर धवन और भानुका ने क्रमश: 43-43 रन बनाए।
कोलकाता बनाम बैंगलोर मुकाबले में सभी की नजरें फाफ डु प्लेसिस और उमेश यादव पर होगी, क्योंकि दोनों खिलाड़ियों ने अपने टीम के लिए पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था। फाफ डु प्लेसिस ने पंजाब के खिलाफ 88 रनों की पारी खेली थी। वहीं उमेश यादव ने चेन्नई के खिलाफ 2 विकेट चटकाए थे और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता था।
मैच जानकारी-
- बैंगलोर बनाम कोलकाता, मैच-6
- स्थान- डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई
- तारीख व समय- 30 मार्च 2022, शाम 7:30 बजे (IST)
- प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
संभावित प्लेइंग इलेवन-
बैंगलोर- फॉफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज।
कोलकाता- वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितिश राणा, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शेल्डन जैक्शन (विकेटकीपर), उमेश यादव, शिवम मावी और वरुण एरोन।