इंडियन टी-20 लीग 2022 का 64वां मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में सोमवार 16 मई को पंजाब और दिल्ली के बीच खेला जाएगा। दिल्ली ने इस सीजन के पिछले मुकाबले में पंजाब को 9 विकेट से हराया था। दोनों टीमों के 12 मैचों में 12 अंक हैं। इसलिए दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है। वे इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ की अपनी संभावनाओं को और मजबूत करना चाहेंगे।
पंजाब और दिल्ली दोनों अपने पिछले मैच जीतकर खेलने पहुंच रहे हैं। दिल्ली ने जहां राजस्थान रॉयल्स को हराया था, वहीं पंजाब ने बैंगलोर के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी। ऐसे में सोमवार को रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।
मयंक अग्रवाल की अगुवाई टीम ने बैंगलोर के खिलाफ 54 रन से जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। उनके बल्लेबाजों ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में उन्हें दिल्ली के खिलाफ जोरदार बल्लेबाजी करनी होगी। अगर यहां पंजाब को हार मिलती है तो उनकी सारी उम्मीदें खत्म हो जाएंगी।
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली ने भी राजस्थान के खिलाफ 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाए रखा है। डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने पिछले मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी की। वहीं पृथ्वी शॉ के ठीक होकर वापसी करने की उम्मीद है। हालांकि टीम के लिए कप्तान ऋषभ पंत का फॉर्म चिंता का विषय है। उन्हें पंजाब के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत होगी। दिल्ली की गेंदबाजी इकाई ने अच्छा काम किया है।
पिच रिपोर्ट-
यह मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है। यहां पिछले कुछ मैचों में टीमों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की है। हालांकि, यहां खेले गए पिछले मुकाबले में दिल्ली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की। मैच के आगे बढ़ने के साथ पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल होने की उम्मीद है। इसलिए, दोनों टीमों के कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे।
मैच जानकारी-
- पंजाब बनाम दिल्ली, मैच-64
- स्थान- डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी स्टेडियम, मुंबई
- तारीख- 16 मई, 2022
- समय- शाम 7:30 बजे
- प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-
दिल्ली- श्रीकर भरत, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान) रोवमन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया और चेतन सकारिया।
पंजाब- जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और संदीप शर्मा