इंडियन टी-20 लीग 2022 का 66वां मैच कोलकाता और लखनऊ के बीच बुधवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां कोलकाता ने हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज की थी, वहीं लखनऊ को अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान से हार मिली थी। दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो लखनऊ ने खेले 13 मैचों में से आठ में जीत हासिल की है और 16 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है। वहीं कोलकाता 13 मैच मैच में 6 जीत के साथ अंकतालिका में छठे स्थान पर है।
इस सीजन में पिछली बार जब दोनों टीमें भिड़ी थीं, तो लखनऊ ने अपना दबदबा बनाया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 176-7 का स्कोर खड़ा किया। क्विंटन डी कॉक ने 50 और दीपक हुड्डा ने 41 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में कोलकाता ने श्रेयस अय्यर (6), बाबा इंद्रजीत (0), नीतीश राणा (2) और रिंकू सिंह (6) जैसे बल्लेबाजों के विकेट सस्ते में गंवा दिए।
बाद में आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों में 45 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके और कोलकाता 101 रन पर ऑलआउट हो गई। इस प्रकार उसे 75 रनों से हार का सामना करना पड़ा। बुधवार को वह लखनऊ के साथ हिसाब बराबर करना चाहेगी
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड-
मैच खेले-1, कोलकाता की जीत-0, लखनऊ की जीत-1, बेनतीजा-0
पिच रिपोर्ट-
यह मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है। पिच ने स्लो गेंदबाजों की मदद की है और बल्लेबाजी आसान नहीं रही है। नई गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आती है, जैसे ही गेंद नरम होती है रन बनाना आसान नहीं रहा है। इसलिए टॉस जीतने वाले कप्तान पहले बल्लेबाजी करके बोर्ड पर एक अच्छा टोटल बनाने के बाद डिफेंड करने के बारे में सोच सकते हैं।
मैच जानकारी-
- कोलकाता बनाम लखनऊ, मैच-66
- स्थान- डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी स्टेडियम, मुंबई
- तारीख- 18 मई, 2022
- समय- शाम 7:30 बजे
- प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता- वेंकटेश अय्यर, बाबा इंद्रजीत, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरायन, उमेश यादव, टिम साउदी और वरुण चक्रवर्ती।
लखनऊ- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, दुष्मांता चमीरा और अवेश खान।