Advertisment

Indian T20 League 2022: मैच-8 प्रिव्यू, जीत की लय जारी रखना चाहेगी पंजाब की टीम, शुक्रवार को कोलकाता के खिलाफ मुकाबला

कोलकाता की टीम को बैंगलोर के खिलाफ उसके पिछले मैच में तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि पंजाब जीत के साथ खेलने पहुंचेगी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Punjab Kings

Punjab Kings ( Image Credit: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग 2022 में 1 अप्रैल शुक्रवार को कोलकाता का सामना पंजाब से होगा। कोलकाता की टीम पिछले मैच में बल्लेबाजी में नाकाम रही थी और बैंगलोर के खिलाफ उसे तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि गेंदबाजों ने अपनी टीम के लिए शानदार काम किया।

Advertisment

कप्तान श्रेयस अय्यर ने अच्छी तरह अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पंजाब के खिलाफ वह दबाव को कैसे हैंडल करते हैं। वहीं दूसरी तरफ पंजाब ने अपने पहले मैच में बैंगलोर के खिलाफ विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट से शानदार जीत हासिल की।

शाहरुख खान और ओडियन स्मिथ ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से एक ओवर पहले ही पंजाब को जीत दिलाई। इसमें कोई शक नहीं है कि पंजाब की बल्लेबाजी में गहराई है और इसलिए उन्हें गेंदबाजी विभाग पर ध्यान देने की जरूरत होगी।

पंजाब की बल्लेबाजी में गहराई है और इसकी झलक पहले मैच में बैंगलोर के खिलाफ देखने को मिला है। मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन शीर्ष क्रम में, जबकि शाहरुख खान और ओडियन स्मिथ फिनिशर की रोल में हैं। हालांकि गेंदबाजी पर पंजाब को काम करने की जरूरत है।

Advertisment

दूसरी तरफ कोलकाता की टीम कागज पर काफी मजबूत है, लेकिन पिछले मैच में जिस तरह कोलकाता की बल्लेबाजी धराशाई हुई, वह उनके लिए चिंता का विषय होगा। हालांकि गेंदबाज उमेश यादव, टिम साउदी और वरुण चक्रवर्ती शानदार लय में हैं।

मैच जानकारी-

  • कोलकाता बनाम पंजाब, मैच-8
  • स्थान- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
  • तारीख व समय- 1 अप्रैल, शाम 7:30 बजे (IST)
  • प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
Advertisment

संभावित प्लेइंग इलेवन-

कोलकाता- अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितिश राणा, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, सुनील नरायन, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), टिम साउदी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।

पंजाब- मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, राज बावा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर और संदीप शर्मा।

Cricket News General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Shreyas Iyer Punjab Kolkata Mayank Agarwal