एवरेस्ट प्रीमियर लीग (ईपीएल) का चौथे संस्करण में 27 सितंबर को बिराटनगर वारियर्स और काठमांडू किंग्स इलेवन के बीच चौथा मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले काठमांडू किंग्स इलेवन ने टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया है। वहीं बिराटनगर वॉरियर्स अपने पहले मुकाबले में चितवन टाइगर्स से हार गई थी।
मैच जानकारी-
मैच नंबर- 4
स्थान- त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशल क्रिकेट ग्राउंड, कीर्तिपुर, नेपाल
दिन और समय- 27 सितंबर सोमवार को भारतीय समयानुसार सुबह सुबह 9:15 बजे
स्ट्रीमिंग- फैनकोड ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग
काठमांडू किंग्स इलेवन-
संदीप लामिछाने की अगुवाई में ईपीएल के पहले मुकाबले में काठमांडू किंग्स इलेवन ने टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत करते हुए ललितपुर पैट्रियट्स को सात विकेट से हरा दिया। किंग्स इलेवन ने पहले फील्डिंग करते हुए पैट्रियट्स को आठ विकेट पर 157 रनों पर रोक दिया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन ने 3 विकेट खोकर जीत हासिल की।
संभावित अंतिम एकादश-
रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), सुभाष खाकुरेल, अमित श्रेष्ठ, रियान बर्ल, राजू रिजाल, जितेंद्र मुखिया, शेर मल्ला, सिद्धांत लोहानी, शाहिद अफरीदी, गुलशन झा, संदीप लामिछाने (कप्तान)।
बिराटनगर वारियर्स-
ईपीएल के दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बिराटनगर वॉरियर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन बनाये थे। इसमें सिकंदर रजा ने 47 गेंदों में दो चौकों और सात छक्कों की मदद से 67 रन की पारी खेलकर वॉरियर्स को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। हालांकि बिराटनगर वॉरियर्स मुकाबला हार गयी थी। हालांकि वह सोमवार को होने वाले मुकाबले में काठमांडू किंग्स इलेवन के खिलाफ जीत हासिल करना चाहेगी।
संभावित अंतिम एकादश-
चंद्रपॉल हेमराज, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रेयान पठान, अनिल साह, सिकंदर रजा, सुमित महारजन, करन केसी(कप्तान), सौरव खनाल, बिक्रम भुसाल, प्रतीश जीसी, अनिल खरेल
25 सितंबर से शुरू हुआ ईपीएल
ईपीएल 2021 की शुरुआत 25 सितंबर से हुई और 9 अक्टूबर तक चलेगा। इस टूर्नामेंट में शाहिद अफरीदी, तमीम इकबाल, दिनेश चंदीमल सहित कई अंतरराष्ट्रीय सितारे खेल रहे हैं।