Advertisment

मैच-19 प्रिव्यू, रविवार को आमने-सामने होंगी कोलकाता और दिल्ली की टीमें, जानिए पिच रिपोर्ट समेत अन्य जानकारियां

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 19वें मैच में कोलकाता का सामना रविवार 10 अप्रैल को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली से होगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Delhi

Delhi

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 19वें मैच में कोलकाता का सामना रविवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली से होगा।एक तरफ कोलकाता की टीम अपने पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज करने बाद खेलने पहुंचेगी, तो वहीं दिल्ली को उसके पिछले दो मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है।

Advertisment

श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता की टीम ने अब तक खेले गए चार मैचों में से तीन में जीत हासिल की है और वह अंकतालिका में शीर्ष पर है। वहीं दिल्ली की टीम लगातार दो हार के बाद अंकतालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गई है।

कोलकाता के लिए उसका शीर्ष बल्लेबाजी क्रम चिंता का विषय रहा है, क्योंकि शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने टूनामेंट में संघर्ष किया है। हालांकि गेंदबाजों ने अच्छा काम किया है। खासकर उमेश यादव ने अब तक शानदार गेंदबाजी की और उन्होंने पावरप्ले में विकेट निकालकर टीम को सफलता दिलाई है।

दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर और एनरिक नॉर्खिया ने पिछले मैच में प्लेइंग इलेवन में वापसी की, लेकिन कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ सके। हालांकि, मिचल मार्श के शामिल होने से उनके बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभागों में काफी गहराई आएगी।

Advertisment

मैच जानकारी-

  • कोलकाता बनाम दिल्ली, मैच-19
  • स्थान- ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई
  • तारीख व समय- 10 अप्रैल, 2022 दोपहर 3:30 बजे
  • प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट-

Advertisment

गुजरात ने अपने पिछले मैच में ब्रेबोर्न स्टेडियम में बड़े लक्ष्य का पीछा किया था और अब तक यह बल्लेबाजी के लिए एक बेहतरीन पिच रही है। ओस की वजह से खेल पर असर पड़ने की उम्मीद नहीं है, ऐसे में कप्तान पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकते हैं। फिर भी उनके पहले गेंदबाजी करने की संभावना है, क्योंकि टूर्नामेंट में अब तक यही चलन रहा है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-

कोलकाता- अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरायन, पैट कमिंस, उमेश यादव, रसिख सलाम और वरुण चक्रवर्ती।

दिल्ली- पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिचल मार्श/रोवमैन पॉवेल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान और एनरिक नॉर्खिया।

Cricket News General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Delhi Kolkata