Advertisment

बिराटनगर वॉरियर्य और ललितपुर पैट्रियट्स के बीच मुकाबल कल, जीत का खाता खोलना चाहेगी टीमें

एवरेस्ट प्रीमियर लीग के 11वें मुकाबले में शुक्रवार 1 अक्टूबर को बिराटनगर वॉरियर्स और ललितपुर पैट्रियट्स के बीच मुकाबला खेला जायेगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
lalitpur patriots

lalitpur patriots

एवरेस्ट प्रीमियर लीग के 11वें मुकाबले में त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार 1 अक्टूबर को बिराटनगर वॉरियर्स और ललितपुर पैट्रियट्स के बीच मुकाबला खेला जायेगा। गुरुवार को ललितपुर पैट्रियट्स का भैरहवा ग्लेडियेटर्स के खिलाफ खेला गया मुकाबला टाई रहा था। ललितपुर पैट्रियट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाये थे और उसके गेंदबाजों ने ग्लेडियेटर्स को लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया।

Advertisment

ललितपुर पैट्रियट्स के लिए संदुन वीराक्कोडी, संदीप जोरा और अज़मतुल्लाह ओमरज़ई शानदार फार्म में है। तीनों बल्लेबाजों ने भैरहवा ग्लेडियेटर्स के खिलाफ खेले गये मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। वीराक्कोडी ने 58 रन की पारी खेली थी, तो संदीप जोरा ने 38 रन और अजमतुल्लाह ने 42 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं टीम में राशिद खान, रिजन ढकाल जैसे गेंदबाज मौजूद है, जो टीम को मजबूती प्रदान करते हैं।

बिराटनगर वॉरियर्य अपने पिछले दोनों मुकाबले हार चुकी है। टीम के खिलाड़ियों ने अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। टीम के बल्लेबाज अपने फार्म से जूझ रहे हैं और गेंदबाजी में भी वो धार नजर नहीं आई। ऐसे में टीम के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास डाउन होगा, लेकिन ललितपुर के खिलाफ जीतकर टूर्नामेंट में जीत का खाता खोलना चाहेगी। अंकतालिका की बात करें तो दोनों टीमों में कोई ज्यादा अंतर नहीं है। हालांकि ललितपुर पैट्रियट्स का पिछला मुकाबला टाई रहा इसलिए उसके पास एक अंक है। ललितपुर पैट्रियट्स ने 3 मैचों में 2 हार के साथ एक अंक हासिल किया है, तो वहीं बिराटनगर वॉरियर्स अपना दोनों ही मुकाबला हार चुकी है।

मैच जानकारी-

Advertisment

मैच नंबर- 11

स्थान- त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशल क्रिकेट ग्राउंड, कीर्तिपुर, नेपाल

दिन और समय- 1 अक्टूबर 2021, शुक्रवार को भारतीय समयानुसार सुबह 9:15 बजे

Advertisment

स्ट्रीमिंग- फैनकोड ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग

संभावित अंतिम एकादश-

बिराटनगर वॉरियर्स- चंद्रपॉल हेमराज, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रेयान पठान, अनिल साह, सिकंदर रजा, सुमित महारजन, करन केसी(कप्तान), सौरव खनाल, बिक्रम भुसाल, प्रतीश जीसी, अनिल खरेल

ललितुपर पैट्रियट्स- कुशल भुर्टेल (कप्तान), संदुन वीरकोडी (विकेटकीपर), संदीप जोरा, ओशादा फर्नांडो, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई , पवन सर्राफ, योगेंद्र सिंह कार्की, राशिद खान, नारायण जोशी, ललित राजबंशी, रिजन ढकाल।

T20-2021 एवरेस्ट प्रीमियर लीग 2021