Advertisment

लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी चितवन टाइगर्स, शुक्रवार को पोखरा राइनो के खिलाफ खेलेगी मुकाबला

एवरेस्ट प्रीमियर लीग के 12वें मुकाबले में शुक्रवार 1 अक्टूबर को पोखरा राइनो और चितवन टाइगर्स के बीच मुकाबला होगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Photo via Getty Images)

(Photo via Getty Images)

एवरेस्ट प्रीमियर लीग के 12वें मुकाबले में त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार 1 अक्टूबर को पोखरा राइनो और चितवन टाइगर्स के बीच मुकाबला होगा। चितवन टाइगर्स ने अपने पिछले मुकाबले में काठमांडू किंग्स को 3 विकेट हराया था। टीम के बल्लेबाजों की बात करें तो मोहम्मद शहजाद, राजेश पुलामी जैसे धाकड़ बल्लेबाज है। वहीं गेंदबाजी की कमान सागर ढकाल, सिकुगे प्रसन्ना के हाथों में होगी। आलराउंडरों में करीम जनत और कमल ऐरी जैसे खिलाड़ी है जो टीम को संतुलित रखते हैं और मजबूती प्रदान करते हैं।

Advertisment

दूसरी तरफ पोखरा राइनो की बात करें तो टीम ने 7वें मैच में ललितपुर पैट्रियट्स को 9 विकेट से हराया था, जिससे टीम का आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा। बल्लेबाजों में रिचर्ड लेवी, रित गौतम व सहान अर्चिगे शानदार फार्म में है, जो किसी भी टीम के गेंदबाजी अटैक का मुकाबला कर सकते हैं। वहीं गेंदबाजी में नंदन यादव, बिक्रम सोब लय में नजर आ रहे है। दोनों ने पिछले में मुकाबले अच्छी गेंदबाजी की थी।

दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में 2-2 मैच खेल चुकी है। चितवन टाइगर्स ने अपने दोनों मैचों में जीत हासिल की है। वह चार अंकों के साथ मौजूदा अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं पोखरा राइनो की बात करें तो उसे दो मैचों में एक में जीत मिली तो एक में हार। वह अंकतालिका में चौथे नंबर पर है।

मैच जानकारी-

Advertisment

मैच नंबर- 12

स्थान- त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशल क्रिकेट ग्राउंड, कीर्तिपुर, नेपाल

दिन और समय- 1 अक्टूबर 2021, शुक्रवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे

Advertisment

स्ट्रीमिंग- फैनकोड ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग

संभावित अंतिम एकादश-

पोखरा राइनो- सहान अर्चिगे, रिचर्ड लेवी, रित गौतम, सुनील धमाला, बिनोद भंडारी (कप्तान और विकेटकीपर), विवेक यादव, असेला गुणरत्ने, रवींद्र शाही, केसरिक विलियम्स, बिक्रम सोब, नंदन यादव।

चितवन टाइगर्स- ईशान पांडे, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), भीम शर्की, दिलीप नाथ, राजेश पुलमी, करीम जनत, सोमपाल कामी (कप्तान), सीक्कुगे प्रसन्ना, कमल सिंह, शहाब आलम, सागर ढकाल।

T20-2021 एवरेस्ट प्रीमियर लीग 2021