in

ईपीएल में शनिवार को काठमांडू किंग्स इलेवन और भैरहवा ग्लेडियेटर्स के बीच होगा मुकाबला

ईपीएल के 13वें मैच में शनिवार को काठमांडू किंग्स इलेवन का मुकाबला भैरहवा ग्लेडियेटर्स से होगा।

Everest Premier League ( Image Credit: Twitter)
Everest Premier League ( Image Credit: Twitter)

एवरेस्ट प्रीमियर लीग 2021 के 13वें मैच में शनिवार को काठमांडू किंग्स इलेवन का मुकाबला भैरहवा ग्लेडियेटर्स से होगा। काठमांडू किंग्स इलेवन को अपनी पिछले मुकाबले में चितवन टाइगर्स से हार मिली थी। हालांकि टीम दोबारा लय पाने के लिए उत्सुक होगी। वहीं भैरहवा ग्लेडियेटर्स का ललितपुर पैट्रियट्स के खिलाफ खेला गया पिछला मुकाबला टाई रहा था। रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर ग्लेडियेटर्स ने मुकाबला टाई कराया था।

इस मैच में रनों का पीछा करने के दौरान उपुल थरंगा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वहीं तमीम इकबाल से टीम को बड़ी उम्मीदें होंगी, क्योंकि उनका बल्ला अभी तक चला नहीं है। टीम का मिडिल आर्डर मजबूत है, इसलिए टीम किंग्स के खिलाफ जीतने की उम्मीद कर सकती है।

टूर्नामेंट में किंग्स इलेवन के लिए रियान बर्ल काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। टूर्नामेंट में दो मैचों में उन्होंने 73 रन बनाये, साथ ही 4 विकेट भी लिए हैं। रहमानुल्ला गुरबाज भी शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने दो मैचों में 32 की औसत और 156.09 की स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाये हैं।

भैरहवा ग्लेडियेटर्स के लिए उपुल थरंगा ललितपुर पैट्रियट्स के खिलाफ खेले गये मुकाबले में 44 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाये थे। उन्होंने दो पारियों में 127.84 के स्ट्राइक रेट से 101 रन बनाए हैं। वहीं धम्मिका प्रसाद नई गेंद से काफी प्रभावी रहे हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 3 मैचों में 5 विकेट लिए हैं।

मैच जानकारी –

मैच नंबर- 13

स्थान- त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशल क्रिकेट ग्राउंड, कीर्तिपुर, नेपाल

दिन और समय- 2 अक्टूबर 2021, शनिवार को भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे

स्ट्रीमिंग- फैनकोड ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग

संभावित अंतिम एकादश-

काठमांडू किंग्स इलेवन- रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), सुभाष खाकुरेल, अमित श्रेष्ठ, रियान बर्ल, राजू रिजाल, गुलशन झा, जनक प्रकाश, अमर रौतेला, सिद्धांत लोहानी, जितेंद्र मुखिया, संदीप लामिछाने (कप्तान)।

भैरहवा ग्लेडियेटर्स- प्रदीप ऐरी, तमीम इकबाल, रोहित कुमार पॉडेल, उपुल थरंगा (विकेटकीपर), आरिफ शेख, कुशल मल्ला, शरद वेसावकर (कप्तान), अबिनाश बोहरा, धम्मिका प्रसाद, कृष्णा कार्की, दुर्गेश गुप्ता।

Smriti Mandhana. (Photo by Chris Hyde/Getty Images)

स्मृति मंधाना ने पहले टेस्ट शतक के साथ रचा इतिहास

Everest Premier League ( Image Credit: Twitter)

पहली जीत की तलाश में मैदान में उतरेगी बिराटनगर वॉरियर्स, सामने होगी राइनो की सेना