in

EPL 2021 : ललितपुर पैट्रियट्स और चितवन टाइगर्स के बीच मुकाबला कल, अंकतालिका में बढ़त बनाने उतरेगी टीमें

रविवार को ललितपुर पैट्रियट्स का सामना चितवन टाइगर्स से होगा।

lalitpur patriots
lalitpur patriots

एवरेस्ट प्रीमियर लीग 2021 के 15वें मैच में रविवार को ललितपुर पैट्रियट्स का सामना चितवन टाइगर्स से होगा। लगातार तीन जीत के साथ चितवन टाइगर्स का आत्मविश्वास ऊचाईयों पर होगा, तो वहीं पैट्रियट्रस की टीम अपनी दूसरी जीत की तलाश में होगी। चितवन टाइगर्स टीम की बात करें तो टीम ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों में उसे जीत हासिल हुई है। टीम के लिए अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद शहजाद के साथ भीम शार्की इस टूर्नामेंट में शानदार लय में नजर आ रहे हैं।

राइनो के खिलाफ दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं टाइगर्स के लिए सागर धकाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में सबसे ऊपर है।

वीराक्कोडी और अजमतुल्लाह है फार्म में

ललितपुर पैट्रियट्स ईपीएल के इस सत्र में बिराटनगर वॉरियर्स को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज कर चुकी है। इस मैच में संदुन वीराक्कोडी ने सीज़न का अपना लगातार दूसरा अर्धशतक (73) लगाया और अज़मतुल्लाह ओमरज़ई ने (58) रनों का योगदान दिया था। संदुन वीराक्कोडी और अजमतुल्लाह ओमरजई इस सीजन में बेहतरीन फार्म में है। संदुन इस टूर्नामेंट में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में सबसे ऊपर है। उन्होंने 4 मैचों में 152 रन बनाये हैं।

वहीं अजमतुल्लाह ने वॉरियर्स के खिलाफ सर्वाधिक 4 विकेट लिए थे। इस मैच में उनके शानदार आउराउंडर प्रदर्शन के लिए वॉरियर्स के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। अंकतालिका में चितवन टाइगर्स 6 अंको के साथ शीर्ष पर है, जबकि ललितपुर पैट्रियट्स 3 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है।

मैच जानकारी-

मैच नंबर- 15

स्थान- त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशल क्रिकेट ग्राउंड, कीर्तिपुर, नेपाल

दिन और समय- 3 अक्टूबर 2021, रविवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे

स्ट्रीमिंग- फैनकोड ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग

संभावित अंतिम एकादश-

चितवन टाइगर्स- ईशान पांडे, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), भीम शर्की, दिलीप नाथ, राजेश पुलमी, करीम जनत, सोमपाल कामी (कप्तान), सीक्कुगे प्रसन्ना, कमल सिंह, शहाब आलम, सागर धकाल।

ललितुपर पैट्रियट्स- कुशल भुर्टेल (कप्तान), संदुन वीरकोडी (विकेटकीपर), संदीप जोरा, ओशादा फर्नांडो, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई , पवन सर्राफ, योगेंद्र सिंह कार्की, राशिद खान, नारायण जोशी, ललित राजबंशी, रिजन धकाल।

IPL

आईपीएल 2023-27 प्रसारण अधिकार पाने की रेस में शामिल हुआ सोनी और जी एंटरटेनमेंट समूह: रिपोर्ट

Ravi Shastri

एमएस धोनी सीमित ओवरों के फार्मेट में सबसे महान कप्तान : रवि शास्त्री