भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला 1 अगस्त सोमवार को सेंट किट्स में खेला जाएगा। इससे पहले भारत ने पहले टी-20 मुकाबले में जीत हासिल करते हुए पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले मैच में दिनेश कार्तिक को 19 गेंदों में 41 रनों की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया गया था।
वहीं भारतीय गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को लक्ष्य तक पहुंचने से रोका। वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद वेस्टइंडीज टीम टी-20 सीरीज नहीं गंवाना चाहेगी। इसलिए दूसरे टी-20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर वेस्टइंडीज की टीम वापसी करने का प्रयास करेगी।
पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने रोहित शर्मा और सूर्यकुमार के रूप में नई सलामी जोड़ी को आजमाया। हालांकि, यह जोड़ी उतनी कामयाब नहीं रही। रोहित शर्मा के अलावा भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। वह तो दिनेश कार्तिक थे, जिन्होंने अपनी आतिशी पारी से टीम इंडिया को 190 के स्कोर तक पहुंचा दिया।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 में भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज सुधार करना चाहेंगे। वहीं गेंदबाज सोमवार को भी अपने प्रदर्शन को दोहराने का प्रयास करेंगे। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम पहले मैच के खराब प्रदर्शन को भूलकर सीरीज बराबर करने के लिए देख रही होगी।
पिच रिपोर्ट-
सेंट किट्स की पिच पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमें अधिकतर कामयाब रही है। सोमवार को होने वाले मैच के लिए पिच फ्रेश और नई होगी, जिससे गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है।
बल्लेबाज क्रीज पर कुछ समय बिताने के बाद बड़े शॉट्स खेलकर बड़ा स्कोर बना सकते हैं।
मैच जानकारी-
भारत बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा टी-20 मैच
स्थान-वार्नर पार्क, बस्सेटर, सेंट किट्स
तारीख- 1 अगस्त, 2022
समय- शाम 8 बजे (IST)
प्रसारण- डीडी स्पोर्ट्स
लाइव स्ट्रीमिंग- फैन कोड
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह।
वेस्टइंडीज- शामरह ब्रूक्स, शिमरोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय।