Indian T20 League 2022: मैच-7 प्रिव्यू, लखनऊ और चेन्नई के बीच मुकाबला कल, कौन दर्ज करेगा पहली जीत?

इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण में गुरुवार 31 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में चेन्नई और लखनऊ की भिड़ंत होगी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Chennai Super Kings

CSK (Photo Credit BCCI/CSK/Twitter)

इंडियन टी-20 लीग 2022 में गुरुवार 31 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में चेन्नई और लखनऊ की भिड़ंत होगी। दोनों टीम अब तक टूर्नामेंट में एक-एक मुकाबला खेल चुकी है और दोनों को उनके पहले मैच में हार मिली है। चेन्नई को दो बार की चैंपियन कोलकाता ने 6 विकेट से मात दी। चेन्नई ने 11 ओवरों के अंदर 5 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि बाद में पूर्व कप्तान धोनी ने एक शानदार पारी खेली।

Advertisment

उन्होंने अर्धशतक लगाते हुए टीम को 131 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन ये स्कोर कोलकाता के लिए काफी नहीं था। वहीं चेन्नई के ऑलराउंडर मोईन अली पहले मुकाबले में नहीं खेल पाए थे। ऐसे में वह लखनऊ के खिलाफ मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं।

लखनऊ की टीम उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी

दूसरी तरफ लखनऊ ने जिस तरह के खिलाड़ियों को खरीदा था और उससे जो उम्मीदें थीं, उस पर टीम खरी नहीं उतरी। गुजरात के खिलाफ लखनऊ को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मैच में अधिकांश समय गुजरात ने लखनऊ पर दबाव बनाए रखा था। केएल राहुल के कप्तानी में भी वो बात नहीं दिखी, जिसकी कप्तानों से उम्मीद की जाती है। इसलिए चेन्नई के खिलाफ उन्हें निर्णय लेते समय अधिक एक्टिव रहने की जरूरत है।

लखनऊ के लिए शीर्ष क्रम में केएल राहुल, डी कॉक और एविन लुईस से उम्मीदें होंगी, क्योंकि तीनों बल्लेबाज गुजरात के खिलाफ नाकाम रहे थे। वहीं दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या फिनिशर के रोल निभा सकते हैं। गेंदबाजी में आवेश खान, दुष्मांता चमीरा के साथ रवि बिश्नोई जिम्मेदारी संभालेंगे।

Advertisment

चेन्नई को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी रुतुराज और अली पर होगी। इसके साथ मध्य क्रम में रायुडू व उथप्पा होंगे, जबकि जडेजा, धोनी पर तेज गति से रन बनाने की जिम्मेदारी होगी। ड्वेन ब्रावो अच्छे लय में है और एक बार फिर विपक्षी टीम को शुरुआती झटके दे सकते हैं। उनका साथ अन्य गेंदबाज देंगे।

मैच जानकारी-

लखनऊ बनाम चेन्नई, मैच-7
स्थान- ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई
तारीख व समय- 31 मार्च 2022, शाम 7:30 बजे (IST)
प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

संभावित प्लेइंग इलेवन

लखनऊ- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, दुष्मांता चमीरा, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई और आवेश खान

Advertisment

चेन्नई- रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, मिचेल सेंटनर / डीवोन कॉन्वे, तुषार देशपांडे और एडम मिल्ने।

T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Cricket News Lucknow Chennai