Advertisment

गुरुवार को आमने-सामने होंगे काठमांडू किंग्स इलेवन और चितवन टाइगर्स

ईपीएल 2021 के 9वें मैच में काठमांडू किंग्स इलेवन कीर्तिपुर के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में चितवन टाइगर्स से भिड़ेगी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Kathmandu Kings XI vs Lalitput Patriots. (Photo via Getty Images)

Kathmandu Kings XI vs Lalitput Patriots. (Photo via Getty Images)

एवरेस्ट प्रीमियर लीग 2021 के 9वें मैच में काठमांडू किंग्स इलेवन कीर्तिपुर के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में चितवन टाइगर्स का सामना करेगी। दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में एक-एक मैच जीत चुकी है। काठमांडू किंग्स ने अपने पहले मुकाबले में ललितपुर पैट्रियट्स पर सात विकेट से हराया था। वहीं चितवन टाइगर्स ने अपने पहले मुकाबले में बिराटनगर वॉरियर्स को 2 विकेट से हराया था। गुरुवार को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी और चाहेंगी मुकाबला जीतकर प्वाइंट टेबल में शीर्ष स्थान हासिल करें।

Advertisment

काठमांडू किंग्स इलेवन की टीम में रियाल बर्ल, रहमानुल्ला गुरबाज, जितेंद्र मुखिया शानदार फार्म में है। वहीं टीम में शाहिद अफरीदी जैसे धाकड़ खिलाड़ी मौजूद, जो किसी भी टीम के खिलाफ अकेले ही अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं। अफरीदी के होने से टीम को काफी मदद मिलेगी। काठमांडू इलेवन एक जीत के साथ अंक तालिका में 2 अंक अर्जित कर तीसरे नंबर पर है।

वहीं चितवन टाइगर्स की बात करें तो टीम में भीम शर्की, राजेश पुलामी शानदार फार्म में है। दोनों बिराटनगर वॉरियर्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी। कप्तान सोमपाल कामी के अगुवाई में टीम आत्मविश्वास से भरी हुई और गुरुवार को किंग्स इलेवन को हराकर टूर्नामेंट में बढ़त बना चाहेगी। चितवन टाइगर्स एक जीत के साथ अंक तालिका में 2 अंक अर्जित कर चौथे नंबर पर है, क्योंकि टाइगर्स का रन रेट काठमांडू किंग्स के कम है।

मैच जानकारी-

Advertisment

मैच नंबर- 9

स्थान- त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशल क्रिकेट ग्राउंड, कीर्तिपुर, नेपाल

दिन और समय- 30 सितंबर गुरुवार को भारतीय समयानुसार दोपहर सुबह 9:15 बजे

Advertisment

स्ट्रीमिंग- फैनकोड ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग

संभावित अंतिम एकादश-

काठमांडू किंग्स इलेवन- रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), सुभाष खाकुरेल, अमित श्रेष्ठ, रियान बर्ल, राजू रिजाल, जितेंद्र मुखिया, शेर मल्ला, सिद्धांत लोहानी, शाहिद अफरीदी, गुलसन झा, संदीप लामिछाने (कप्तान)।

चितवन टाइगर्स- ईशान पांडे, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), भीम शर्की, दिलीप नाथ, राजेश पुलमी, करीम जनत, सोमपाल कामी (कप्तान), सीक्कुगे प्रसन्ना, कमल सिंह, शहाब आलम, सागर ढकाल।

एवरेस्ट प्रीमियर लीग 2021