Advertisment

EPL 2021 : जीत के इरादे से उतरेगी पोखरा राइनो, काठमांडू किंग्स इलेवन के खिलाफ मुकाबला कल

एवरेस्ट प्रीमियर लीग 2021 में बारिश के कारण रिशेड्यूल किये गये छठे मैच में सोमवार को पोखरा राइनो का मुकाबला काठमांडू किंग्स के साथ होगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Photo source: Getty Images)

(Photo source: Getty Images)

एवरेस्ट प्रीमियर लीग 2021 में बारिश के कारण रिशेड्यूल किये गये छठे मैच में सोमवार को पोखरा राइनो का मुकाबला काठमांडू किंग्स इलेवन के साथ होगा। अंकतालिका में पोखरा राइनो 5 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि काठमांडू किंग्स इलेवन 2 अंकों के साथ पांचवे नंबर पर है।

Advertisment

पोखरा राइनो के लिए अच्छी बात ये है कि उसके बल्लेबाज रिचर्ड लेवी बेहतरीन फार्म में है और टूर्नामेंट में अब तक खेले गये अपने 4 मैचों में 105 रन बनाये हैं। उनके पीछे असेला गुणरत्ने है, जिन्होंने टीम के लिए 3 मैचों में 98 रन बनाये हैं, जिसमें नाबाद अर्धशतक भी शामिल है। गेंदबाजी की कमान बिक्रम सोब और नंदन यादव के हाथों में हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी की है। बिक्रम सोब ने 4 मैचों में 5 विकेट लिये हैं, तो वहीं नंदन यादव ने 4 मैचों में 4 विकेट हासिल किये हैं।

काठमांडू किंग्स इलेवन रविवार को अपना मुकाबला बिराटनगर वॉरियर्स के खिलाफ 7 रन से हार गई थी। टीम के बल्लेबाजी की बात करें तो टीम का शीर्ष क्रम काफी मजबूत है। शीर्ष क्रम ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाजी की है। रहमानुल्लाह गुरबाज और रियान बर्ल ने टूर्नामेंट में 3 मैचों में क्रमश: 92 रन और 88 रन बनाये हैं। वहीं राजू रिजल इन दोनों बल्लेबाजों के पीछे है। उन्होंने 3 मैचों में 71 रन बनाये हैं।

टीम के गेंदबाजी पक्ष की बात करें तो जितेंद्र मुखिया ने 3 मैचों में 6 विकेट लिये हैं। रियान बर्ल के ऑलराउंडर प्रदर्शन ने काफी प्रभावित किया है। उन्होंने 3 मैचों में 5 विकेट लिए हैं।

Advertisment

मैच जानकारी-

रिशेड्यूल मैच नंबर- 6

स्थान- त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशल क्रिकेट ग्राउंड, कीर्तिपुर, नेपाल

Advertisment

दिन और समय- 4 अक्टूबर 2021, सोमवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे

स्ट्रीमिंग- फैनकोड ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग

संभावित अंतिम एकादश-

काठमांडू किंग्स इलेवन- रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), सुभाष खाकुरेल, अमित श्रेष्ठ, रियान बर्ल, राजू रिजल, गुलशन झा, जनक प्रकाश, अमर रौतेला, सिद्धांत लोहानी, जितेंद्र मुखिया, संदीप लामिछाने (कप्तान)।

पोखरा राइनो- रिचर्ड लेवी, रित गौतम, सुनील धमाला, बिनोद भंडारी (कप्तान और विकेटकीपर), लोकेश बाम, बिबेक यादव, असेला गुणरत्ने, रवींद्र शाही, केसरिक विलियम्स, बिक्रम सोब, नंदन यादव।

Cricket News General News T20-2021 एवरेस्ट प्रीमियर लीग 2021