in

एवरेस्ट प्रीमियर लीग 2021: बुधवार को पोखरा राइनो के सामने होंगे ललितपुर पैट्रियट्स

एवरेस्ट प्रीमियर लीग के 7वें मैच में बुधवार को ललितपुर पैट्रियट्स का सामना पोखरा राइनो से होगा।

lalitpur patriots
lalitpur patriots

एवरेस्ट प्रीमियर लीग के 7वें मैच में बुधवार को ललितपुर पैट्रियट्स का सामना पोखरा राइनो से होगा। पोखरा राइनो का मंगलवार को काठमांडू किंग्स इलेवन के साथ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया और दोनों टीमों को आपस में अंक बांटने पड़े। वहीं ललितपुर पैट्रियट्स ने अब तक टूर्नामेंट में सिर्फ एक मुकाबला खेला है और बुधवार को पोखरा राइनो के साथ उसका दूसरा मैच होगा। इससे पहले टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में ललितपुर पैट्रियट्स को काठमांडू किंग्स इलेवन ने बुरी तरह हराया था।

अंक तालिका की बात करें तो पोखरा राइनो ने अब तक दो मुकाबले खेले है, जिसमें उसने एक में जीत हासिल की है। वहीं दूसरा मैच ड्रा रहा। इस तरह अंक तालिका में उसके 3 अंक है और वह तीसरे पायदान पर है। जबकि ललितपुर पैट्रियट्स ने सिर्फ एक मैच खेला है और वह भी हार गई थी। अंक तालिका में वह सबसे नीचे है।

मैच जानकारी-

मैच नंबर- 7

स्थान- त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशल क्रिकेट ग्राउंड, कीर्तिपुर, नेपाल

दिन और समय- 29 सितंबर बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह 9:15 बजे

स्ट्रीमिंग- फैनकोड ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग

संभावित अंतिम एकादश-

पोखरा राइनो-

सहान अर्चिगे, रिचर्ड लेवी, ऋत गौतम, सुनील धमाला, बिनोद भंडारी (कप्तान और विकेटकीपर), विवेक यादव, असेला गुणरत्ने, रवींद्र शाही, केसरिक विलियम्स, बिपिन खत्री, किशोर महतो।

ललितुपर पैट्रियट्स-

कुशल भुरटेल (कप्तान), संदुन वीरकोडी (विकेटकीपर), शंकर राणा, ओशादा फर्नांडो, पवन सर्राफ, योगेंद्र सिंह कार्की, राशिद खान, रंजुंग मिक्यो दोरजी, नारायण जोशी, ललित राजबंशी, रिजन ढकाल।

Jhulan Goswami

झूलन गोस्वामी वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में पहुंची दूसरे नंबर पर, स्मृति मंधाना को भी हुआ एक स्थान का फायदा

Bhairahawa Gladiators

अंकतालिका में मजबूत स्थिति के लिए बुधवार को भिड़ेंगे भैरहवा ग्लेडियेटर्स और बिराटनगर वॉरियर्स