एवरेस्ट प्रीमियर लीग के 8वें मैच में बुधवार को भैरहवा ग्लेडियेटर्स और बिराटनगर वॉरियर्स आपस में भिड़ेंगे। भैरवा ग्लेडियेटर्स और बिराटनगर वॉरियर्स दोनों टीमों का पिछला मुकाबला बारिश के कारण नहीं हुआ था। इसलिए दोनों टीम चाहेंगे की बुधवार को अपना मुकाबला जीतकर अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत करें।
अंकतालिका की बात करें तो भैरहवा ग्लेडियेटर्स ने टूर्नामेंट में दो मुकाबले खेले, जिसमें एक में उसे हार मिली और दूसरा मैच ड्रा रहा। प्वाइंट टेबल में उसके एक अंक है और वह चौथे नंबर पर है। वहीं बिराटनगर वॉरियर्स ने भी दो मुकाबले खेले है, जिसमें एक में हार और एक ड्रा रहा है। प्वाइंट टेबल में उसके भी एक अंक है, लेकिन रन रेट की वजह से वह पांचवे स्थान पर है।
शरद वेसावकर की अगुवाई में ग्लेडियेटर्स ने रविवार को अपना पहला मैच पोखरा राइनो के खिलाफ खेला था, लेकिन उस मैच में बारिश ने बाधा डाल दिया और मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया था। पहले फील्डिंग करने के बाद ग्लेडियेटर्स के गेंदबाजों ने अपने विरोधियों को जमने नहीं दिया था।
अपने पहले मुकाबले में ही ग्लेडियेटर्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। दुर्गेश गुप्ता ने 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए और तीन ओवर में एक मेडन भी फेंकी थी। धम्मिका प्रसाद, अविनाश बोहरा और तुल बहादुर थापा ने एक-एक विकेट लिया था। मजबूत गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद उम्मीद है कि ग्लेडियेटर्स का आत्मविश्वास ऊंचा होगा।
मैच जानकारी-
मैच नंबर- 8
स्थान- त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशल क्रिकेट ग्राउंड, कीर्तिपुर, नेपाल
दिन और समय- 29 सितंबर बुधवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:15 बजे
स्ट्रीमिंग- फैनकोड ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग
संभावित अंतिम एकादश-
भैरहवा ग्लेडियेटर्स -आरिफ शेख, रोहित पौडेल, शरद वेसावकर (कप्तान), तमीम इकबाल, कुशल मल्ला, शर्विन मुनियांडी, उपुल थरंगा (विकेटकीपर), बिकाश अग्री, धम्मिका प्रसाद, दीपेश श्रेष्ठ, दुर्गेश गुप्ता
बिराटनगर वॉरियर्स- चंद्रपॉल हेमराज, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रेयान पठान, अनिल साह, सिकंदर रजा, सुमित महारजन, करन केसी(कप्तान), सौरव खनाल, बिक्रम भुसाल, प्रतीश जीसी, अनिल खरेल