'मैच से पहले ही हार मान ली', वकार यूनिस को उनके ट्वीट के लिए फैंस ने किया ट्रोल

इस बीच पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Waqar Younis (Source: Twitter)

Waqar Younis (Source: Twitter)

चिर प्रतिद्वंदी भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा से ही फैन्स के लिए उत्साह पैदा करने वाला होता है। दोनों टीमें एशिया कप 2022 में भी 28 अगस्त को भिड़ने के लिए तैयार हैं। ऐसे में दोनों टीमें अपने-अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरने का प्रयास करेंगी।

Advertisment

इस बीच पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं। बता दें कि शाहीन अफरीदी ने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाजों को आउट कर कमर तोड़ दी थी। इसलिए तेज गेंदबाज से एशिया कप में भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी।

वकार यूनिस ने किया ट्वीट

अब शाहीन की गैरमौजूदगी से पाकिस्तान को नुकसान होना लाजिमी है। इसी बात को पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने भी दोहराया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'शाहीन की चोट भारतीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के लिए बड़ी राहत है। दुख की बात है कि हम उन्हें एशिया कप 2022 में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे। जल्दी ही फिट हो जाएं चैंपियन।'

वकार का ये कहना कि भारतीय शीर्ष क्रम को राहत है, सोशल मीडिया पर लोगों को अच्छा नहीं लगा और वे उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिये। लोगों ने कहा कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ मैच हार जाता है तो वह पहले से ही बहाना बना लेता है। एक नजर डालिए सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाओं पर।

पीसीबी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी अपडेट

Advertisment

इससे पहले पीसीबी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शाहीन अफरीदी की चोट पर अपडेट दते हुए कहा कि, 'मैंने शाहीन से बात की है और वह इस खबर से परेशान है। लेकिन वह बहादुर हैं, जिन्होंने अपने देश और टीम की सेवा करने के लिए मजबूत वापसी की कसम खाई है।

यहां देखिए सोशल मीडिया पर मिली प्रतिक्रियाएँ-

Cricket News India General News T20-2022 Asia Cup 2023 Pakistan Shaheen Shah Afridi