Advertisment

EPL 2021: ललितपुर पैट्रियट्स और भैरहवा ग्लेडियेटर्स के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ टाई

एवरेस्ट प्रीमियर लीग का 10वां मैच बेहद रोमांचक रहा और ललितपुर पैट्रियट्स और भैरहवा ग्लेडियेटर्स के बीच मुकाबला टाई हो गया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Lalitpur Patriots Vs Bhairhawa Gladiators

Lalitpur Patriots Vs Bhairhawa Gladiators

एवरेस्ट प्रीमियर लीग का 10वां मैच बेहद रोमांचक रहा और ललितपुर पैट्रियट्स और भैरहवा ग्लेडियेटर्स के बीच मुकाबला टाई हो गया। दरअसल गुरुवार को खेले गये मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ललितपुर पैट्रियट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भैरहवा ग्लेडियेटर्स की टीम भी 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 177 रन ही बना सकी। इस तरह दोनों के बीच खेला गया मुकाबला टाई रहा और दोनों टीमों को आपस में अंक बांटना पड़ा।

Advertisment

पैट्रियट्स ने दिया चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी को आमन्त्रित ललितपुर पैट्रियट्स के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्लेडियेटर्स के सामने 178 रन का लक्ष्य रखा। ललितपुर की ओर से पारी शुरुआत करने संदुन वीराक्कोडी और कुशाल भुर्टेल उतरे। कुशाल का बल्ला इस मैच में भी नहीं चला और 2 बनाकर रन आउट हो गये। इसके बाद वीराक्कोडी और ओशादा फर्नांडो ने संभलकर खेलते हुए टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। हालांकि 73 रन के स्कोर पर ओशादा 20 रन बनाकर आउट हो गये। इसके बाद संदुन वीराक्कोडी (58) भी आउट हो गये। 100 रन के स्कोर पर टीम के 3 विकेट गिर गये।

संदीप जोरा ने कुछ हाथ खोले और 2 छक्के व 2 चौके की मदद से 25 गेंदों में 38 रन बनाये। वह रन आउट हुए। संदीप के आउट होने के बाद मैदान में उतरे अज़मतुल्लाह ओमरज़ई ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 22 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 42 रन बनाये। उनकी इस तेज तर्रार पारी की बदौलत ललितपुर पैट्रियट्स ने ग्लेडियेटर्स के सामने चुनौतीभरा स्कोर खड़ा किया। अंत में पवन सर्राफ (1), योगेंद्र सिंह (7) और नारायण जोशी (0) नाबाद की मदद से टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाये।

Advertisment

उपुल थरंगा ने खेली शानदार पारी

भैरहवा ग्लेडियेटर्स की ओर से पारी की शुरुआत करने तमीम इकबाल और प्रदीप ऐरी उतरे। 20 रन के स्कोर पर टीम का पहला विकेट प्रदीप ( 2) के रूप में गिरा। तमीम का बल्ला इस मैच में भी नहीं चला और वो 14 रन बनाकर आउट हो गये। रोहित पॉडेल (2) भी जल्द आउट हो गये। जल्दी जल्दी तीन विकेट गिरने के बाद उपुल थऱंगा और आरिफ शेख ने मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर ललितपुर के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की। हालांकि आरिफ शेख (28) आउट हो गये। उन्हें रिजन ढकाल ने आउट किया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कुशल मल्ला ने थरंगा का साथ दिया। कुशल ने 19 गेंदों में 35 रन बनाये। कुशल के आउट होने के बाद उपुल थरंगा,  शरद वेसावकर के साथ मिलकर टीम को जीत की ओर ले गये। हालांकि अंतिम ओवर में टीम को जीत को 18 रन चाहिए थे, लेकिन टीम 17 रन ही बना सकी और इस तरह मुकाबला टाई हो गया। भैरहवा ग्लेडियेटर्स ने भी 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 177 रन ही बनाये। पैट्रियट्स की ओर से राशिद खान ने 3 विकेट और रिजन ढकाल ने 2 विकेट लिए। उपुल थरंगा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

T20-2021 एवरेस्ट प्रीमियर लीग 2021