इंटरनेशनल टी-20 कप में पाकिस्तान के लिए बैक-टू-बैक जीत में विस्फोटक पारी खेलकर भूमिका निभाने वाले आसिफ अली की हर तरफ प्रशंसा हो रही है। इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और वर्तमान में पाकिस्तान के बल्लेबाजी सलाहकार मैथ्यू हेडन ने भी उनकी प्रशंसा की है। हेडन का मानना है कि आसिफ के पास अंत के ओवरों में कड़े प्रहार करने का अनोखा गिफ्ट है, जो न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ देखने को मिला।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 135 रन का पीछा करते हुए पाकिस्तान एक समय दबाव में थी, लेकिन आसिफ अली ने 12 गेंदों पर नाबाद 27 रन की पारी खेलकर पाकिस्तान को जीत दिलाई। ऐसी ही कहानी आसिफ अली द्वारा अफगानिस्तान के खिलाफ भी लिखी गई, जब आसिफ अली ने 7 गेंदों में नाबाद 25 रनों की पारी में चार छक्के लगाकर पाकिस्तान को एक ओवर पहले ही जीत दिलाई।
हिटिंग एक दुर्लभ गिफ्ट
मैथ्यू हेडन ने कहा कि प्रतिभा होना ठीक है, लेकिन अंत में प्रहार करने की क्षमता की जो मानसिकता है वह प्रतिभा से अधिक है और कुछ लोगों के पास ऐसी चीजें होती हैं। हिटिंग एक दुर्लभ गिफ्ट है और आसिफ ने इसे हासिल किया है। हेडन ने कहा कुछ खिलाड़ियों के पास रॉ पावर होती है और किसी पावर को प्रशिक्षित करना मुश्किल होता है और आसिफ के पास यह है।
हर कोई अपना भविष्य खुद लिखता है
हेडन से यह पूछा गया कि क्या आसिफ अली भविष्य में धोनी की तरह फिनिशर बन सकते है? इस पर हेडन ने कहा कि आपको याद रखना चाहिए कि केवल एक धोनी या एक कोहली होता है। हर कोई अपना भविष्य खुद लिखता है और आसिफ के पास समय है तो वह भी अपना भविष्य खुद लिखेंगे।
आसिफ अली ने करियर में मिस्बाह उल हक की भूमिका के बारे में बात करते हुए कहा मैंने फैसलाबाद के लिए उनके साथ खेलना शुरू किया और उनकी बड़ी भूमिका रही है। जब वह पाकिस्तान टीम के कोच बने तो मैंने उनके साथ बहुत मेहनत की और यह सफल हुआ। आसिफ ने आगे बताया कि वह कोच के साथ खेल के आखिरी पांच से सात ओवरों के लिए विशेष ट्रेनिंग कर रहे हैं और इससे उन्हें मदद मिली है।