in

BBL 2022-23: हेल्स के अर्धशतक पर भारी पड़ी शॉर्ट की पारी, एडिलेड स्ट्राइकर्स ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत

सिडनी थंडर की चार मैचों में लगातार यह तीसरी हार है।

Adelaide Strikers vs Sydney Thunder ((Photo Source: Twitter)
Adelaide Strikers vs Sydney Thunder ((Photo Source: Twitter)

बिग बैश लीग 2022-23 के 9वें मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने सिडनी थंडर को 6 विकेट से हराया। इसके साथ ही स्ट्राइकर्स की यह तीन मैचों में लगातार तीसरी जीत है। वहीं थंडर की चार मैचों में लगातार तीसरी हार है। वह फिलहाल अंकतालिका में छठे स्थान पर है। इससे पहले एलेक्स हेल्स के 68 रनों की मदद से सिडनी थंडर ने 150 रन बनाए, जिसके जवाब में एडिलेड की टीम ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

एलेक्स हेल्स की पारी गई व्यर्थ

सिडनी थंडर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स व ओलिवर डेविस के शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन का स्कोर खड़ा किया। मैथ्यू गिलक्स (3) और राइले रूसो (14) के जल्द आउट होने के बाद हेल्स और डेविस ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।

एलेक्स हेल्स ने 50 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। वहीं ओलिवर डेविस ने 30 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। स्ट्राइकर्स की ओर से हेनरी थॉर्नटन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 2-2 विकेट लिए।

आसानी से हासिल किया लक्ष्य

टारगेट का पीछा करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और सलामी बल्लेबाज जेक वेदराल्ड केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें गुरिंदर संधू ने पवेलियन भेजा। हालांकि, मैथ्यू शॉर्ट और क्रिल लिन ने पारी संभाल लिया और दोनों के बीच 83 रनों की साझेदारी हुई, जिससे स्ट्राइकर्स ने मैच में वापसी कर ली।

शॉर्ट ने 44 गेंदो में 3 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के की मदद से 65 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं क्रिस लिन ने 26 गेंदों में 28 रन बनाए। अंत में एडम हॉज की उपयोगी पारी ने स्ट्राइकर्स को 8 गेंद शेष रहते लक्ष्य तक पहुंचा दिया। हॉज 28 रन बनाकर नाबाद लौटे। थंडर की ओर से नाथन मैकएंड्रयू ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।

Virat Kohli, Rohit Sharma 3 heart breaking moments for Team India in the year 2022

टीम इंडिया के लिए साल 2022 में दिल तोड़ने वाले वो 3 पल, कोई भी फैंस नहीं याद करना चाहेगा

WrestleMania 39 WWE Roman Reigns

बड़ा खुलासा! WrestleMania 39 में होने वाले 3 बड़े मैचों के नाम हुए लीक