Advertisment

MaxView Vertical Video Streaming, वर्ल्ड कप के लिए Disney+Hotstar का नया अपडेट, जानें इसकी खासियत?

MaxView Vertical Video Streaming: वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले डिज्नी+हॉटस्टार (Disney + Hotstar) ने अपने एंड्रॉइड (Android) और IOS ऐप में किया बड़ा अपडेट। जानें क्या है वह अपडेट?

author-image
Manoj Kumar
New Update
MaxView Vertical+Disney+Hotstar

MaxView Vertical Video Streaming: वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) 2023, 5 अक्टूबर से शुरू होगा। इसके लिए सभी टीमों के मैच शुरू हो चुके हैं. वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले डिज्नी+हॉटस्टार (Disney + Hotstar) ने अपने एंड्रॉइड और IOS ऐप को अपडेट कर दिया है। डिज्नी+हॉटस्टार ने अपने यूजर्स के लिए 'मैक्सव्यू' वर्टिकल वीडियो स्ट्रीमिंग (MaxView Vertical Video Streaming) लॉन्च की है।

Advertisment

इसके साथ ही डिज़्नी+हॉटस्टार अपने उपयोगकर्ताओं के लिए 'मैक्सव्यू' वर्टिकल वीडियो स्ट्रीमिंग लॉन्च करने वाला पहला प्लेटफ़ॉर्म बन गया है। डिज़नी + हॉटस्टार ने वीडियो स्ट्रीमिंग सुविधा विकसित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड के साथ साझेदारी की है।

MaxView Vertical Video Streaming क्या है? (What is MaxView Vertical Video Streaming?)

What is MaxView Vertical Video Streaming?: 'मैक्सव्यू' वीडियो स्ट्रीमिंग फीचर की मदद से यूजर्स अब वर्ल्ड कप मैच वर्टिकल मोड में देख पाएंगे। इस फीचर की मदद से एक हाथ से मोबाइल पर मैच देखने का अनुभव पहले से बेहतर होगा।

Advertisment

MaxView Disney+Hotstar पर एक ऐसा फीचर है। जिसमें यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से विकल्प चुन सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स को लाइव फीड टैब, स्कोरकार्ड और वर्टिकल ऐड फीचर भी मिलेगा। इस फीचर के अलावा यूजर को सिंगल प्लेयर फ्रेम का अतिरिक्त फीचर भी मिलेगा। यूजर्स अपने पसंदीदा प्लेयर्स को करीब से देख पाएंगे।Disney+Hotstar का यह नया फीचर Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है। इस बात की खबर इंडियन एक्सप्रेस ने दी है.

Disney+Hotstar ने MaxView Vertical में डाले ये अनोखे Features, जानें क्या है वह?

इसके अलावा, अपडेटेड डिज़नी + हॉटस्टार प्लेटफ़ॉर्म को इस तरह से अनुकूलित किया गया है कि आप हाई क्वालिटी मैच को कम डाटा खपत में देख सकते हैं। यानी यूजर्स अपना मोबाइल डेटा सेव कर सकते हैं।

Advertisment

स्ट्रीमिंग क्वालिटी को और बेहतर बनाने के लिए प्लेटफॉर्म AI की मदद भी ले रहा है।

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 होने के कारण ओटीटी प्लेटफॉर्म ने एक ऑन स्कोरबोर्ड भी पेश किया है। जिससे यूजर्स हमेशा एक क्लिक पर स्कोर देख सकेंगे।

लेकिन जिनके पास सब्सक्रिप्शन नहीं है वो ये मैच 480 पिक्सल क्वालिटी में देख पाएंगे और जिनके पास सब्सक्रिप्शन है वो वर्ल्ड कप मैच 1080 पिक्सल क्वालिटी में देख पाएंगे.

MaxView Vertical Video Streaming के लिए करना पड़ेगा इतने रुपये का रिचार्ज?

इस वर्टिकल स्ट्रीमिंग फीचर के साथ डिज्नी+हॉटस्टार ने अपना नया कंटेंट डिस्कवरी फीचर (Content Discovery Feature) 'कमिंग सून ट्रे' भी लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाले शो और फिल्मों की जानकारी मिलेगी। डिज़्नी+हॉटस्टार का मुफ्त एक्सेस भी उपलब्ध है।

इसके अलावा यूजर्स को दो अलग-अलग सब्सक्रिप्शन प्लान भी मिलते हैं। Disney+Hotstar सुपर प्लान की कीमत 899 रुपये है और इसकी वैधता 1 साल है। जबकि प्रीमियम प्लान 1,499 रुपये है और इसकी वैधता 1 साल है। प्रीमियम प्लान 4K रिज़ॉल्यूशन स्ट्रीमिंग के साथ विज्ञापन-मुक्त सामग्री प्रदान करते हैं।

Cricket News General News ODI World Cup 2023