मयंक अग्रवाल को रिशेड्यूल पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। ये फैसला रोहित शर्मा के कोविड पॉजिटिव आने के बाद लिया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई को होने वाले मुकाबले में खेलने को लेकर स्थिति साफ नहीं है। वह इस समय आइसोलेशन में हैं और टीम उम्मीद कर रही है कि वह मैच से पहले पूरी तरह ठीक हो जाए।
अगर रोहित शर्मा पांचवें टेस्ट में नहीं खेलते हैं, तो ऐसे में मयंक अग्रवाल को सलामी बल्लेबाज के रूप में जगह मिल सकती है। अनिर्णायक सीरीज में भारत 2-1 से आगे हैं और टीम अगला मैच जीतकर या कम से कम ड्रॉ कराकर ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी।
अग्रवाल को क्वारंटाइन से नहीं गुजरना होगा
मयंक अग्रवाल मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई पिछली सीरीज में टीम का हिस्सा थे। उन्होंने दो टेस्ट मैचों में अच्छी पारी खेली, लेकिन ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके। वह रिशेड्यूल टेस्ट के लिए भारतीय टीम में एक स्टैंडबाय खिलाड़ी थे, क्योंकि टीम के पास पहले से ही काफी विकल्प थे। अब कोविड प्रोटोकाल के तहत उन्हें क्वारंटाइन से नहीं गुजरना होगा और जरूरी हो तो वे तुरंत खेलने के लिए मौजूद रहेंगे।
अग्रवाल अपने ही देश में रहे, जब भारतीय दल यूके के लिए रवाना हुआ और कहा जा रहा था कि टीम में किसी के चोटिल होने पर ही उन्हें बुलाया जाएगा। अब चूंकि कप्तान रोहित शर्मा के खेलने पर संदेह है तो उन्हें इंग्लैंड बुलाया गया है।
इस बीच भारतीय टीम इंग्लैंड में है और टीम ने लीसेस्टशायर के साथ अभ्यास मैच खेला। वहीं मेजबान टीम बेन स्टोक्स के कप्तानी संभालने और ब्रेंडन मैकुलम के रेड बॉल के मुख्य कोच बनने के बाद टेस्ट में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। भारत इस दौरे पर एक टेस्ट के अलावा तीन टी-20 और तीन वनडे मैच भी खेलेगा।