भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस डे-नाइट टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर में ही उसे मयंक अग्रवाल के रूप में पहला झटका लगा।
दूसरे ओवर में ही आउट हुए मंयक
दरअसल विश्वा फर्नांडो पारी का दूसरा ओवर करने आए। उनकी चौथी गेंद मयंक अग्रवाल के पैड पर जा लगी, जिसके बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने एलबीडब्ल्यू की अपील की, लेकिन फिल्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया। जैसे ही गेंद प्वाइंट के क्षेत्र में गई अचानक से मयंक अग्रवाल सिंगल रन के लिए दौड़ पड़े।
हालांकि दूसरे छोर पर रोहित शर्मा ने कोई जोखिम न उठाते हुए रन नहीं लिया, क्योंकि वे जानते थे कि कोई रन नहीं था। इस दौरान प्वाइंट के फिल्डर ने विकेटकीपर की ओर गेंद थ्रो किया और कीपर ने बिना देर किए स्टंप की गिल्लियां उड़ा दीं। इस प्रकार मयंक अग्रवाल को पवेलियन जाना पड़ा।
Mayank Agarwal wicket #INDvSL pic.twitter.com/Pdjd2R3sG6
— AYUSH PANDA (@AYUSHPA46545443) March 12, 2022
अंपयार ने दिया था नो बॉल
यकीनन मयंक अग्रवाल ने अपना विकेट खुद गंवाया। क्योंकि अंपायर ने उस गेंद को नो बॉल करार दिया था और अगर श्रीलंकन टीम रिव्यू के लिए जाती भी तो वह नॉट आउट दिए जाते। इससे महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्हें फ्री हिट का मौका मिलता। लेकिन ऐसा नहीं हुआ मयंक के रन आउट होने से टीम इंडिया मुश्किल में आ गई।
यह कप्तान रोहित शर्मा का 400वां अंतरराष्ट्रीय मैच है। वहीं विराट कोहली इस मैच में अपने शतक का सूखा खत्म करना चाहेंगे। उन्होंने अपना पिछला शतक पिंक बॉल टेस्ट में ही लगाया था। इससे पहले भारत ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को करारी शिकस्त दी थी। रवींद्र जडेजा ने नाबाद 175 रन बनाने के साथ ही मैच में कुल 9 विकेट भी लिए। अब दूसरा टेस्ट मैच भी जीतकर मेजबान श्रीलंका को क्लीन स्वीप करना चाहेगी।