भारतीय क्रिकेट टीम: 32 साल के इस तेजतर्रार बल्लेबाज को लंबे समय से भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पाई है। इस खिलाड़ी को इस साल इंडियन क्रिकेट बोर्ड की वार्षिक अनुबंध सूची से भी हटा दिया गया है। ऐसे में यह खिलाड़ी अब टीम में वापसी की जोरदार तैयारी कर रहा है। खिलाड़ी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो वायरल हो रहा है।
आइए जानें कौन है वह खिलाड़ी?
धुरंधर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए हैं और अब उन्हें उनके सालाना कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया है। मयंक का पिछले साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ खराब प्रदर्शन रहा था और उसके बाद से चयनकर्ताओं ने उन्हें मौका नहीं दिया है। इसलिए मयंक अग्रवाल के करियर को लेकर काफी संशय होने लगे थे।
इस दौरान उन्होंने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस वीडियो में उन्हें बारिश में प्रैक्टिस करते देखा जा सकता है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "अगर आप प्रैक्टिस करते हैं तो बारिश भी आपका खेल नहीं बिगाड़ पाएगी।"
इस पोस्ट को देख फैंस बोल रहे कि इस वीडियो में रोहित शर्मा को टारगेट किया जा रहा है और मयंक ने अब कप्तान रोहित शर्मा से पंगा ले लिया है।
देखें वीडियो
Rain doesn't play a spoil sport if you use it to train yourself pic.twitter.com/O0XW1AGLwW
— Mayank Agarwal (@mayankcricket) June 20, 2023
मयंक अग्रवाल ने टीम में वापसी करने का मौका खोया
भारतीय टेस्ट टीम ने अपना एकमात्र टेस्ट मैच पिछले साल जून में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इस मैच के शुरू होने से पहले रोहित शर्मा का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था। बाद में मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया। लेकिन इस मैच में शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा को पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी दी गई थी।
वहीं, मयंक के पास आईपीएल 2023 के इस सीजन में प्रदर्शन कर टीम में वापसी करने का मौका था, लेकिन खिलाड़ी नाकाम रहे। मयंक इस सीजन में 10 पारियों में 270 रन ही बना सके।
मयंक अग्रवाल का टीम इंडिया के लिए अब तक का प्रदर्शन
मयंक ने अब तक भारत के लिए कुल 21 टेस्ट और 5 वनडे खेले हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 41.33 की औसत से 1488 रन बनाए हैं। इन पारियों में उन्होंने 5 अर्धशतक और 4 शतक लगाए हैं। वहीं, वनडे में उन्होंने 17.2 की औसत से सिर्फ 86 रन बनाए।