Advertisment

"शायद मुझमें कमी है" टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से अलग किए जानें पर शिखर धवन ने दिया बड़ा बयान

हो सकता है कि मुझमें किसी ऐसी चीज की कमी हो जिसे मैं बहुत अच्छी तरह से नहीं कर पाया। इसलिए चिंता की बात नहीं है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan ( Image Credit: Twitter)

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन भारत की वनडे टीम का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं। हालाँकि, उन्हें अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच या टेस्ट क्रिकेट खेले एक साल से अधिक का समय हो गया है। इसी बात पर टीम से उनके चयन न होने पर धवन ने कहा कि वह निराश नहीं हैं, क्योंकि हो सकता है कि अभी उनका इस चीज के लिए समय नहीं आया है। उन्हें लगता है कि शायद उनमें कुछ कमी है।

Advertisment

धवन ने कहा कि वह इन चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं और उनके पास जो है वह उससे फिलहाल संतुष्ट हैं और सिर्फ अपना बेहतरीन प्रदर्शन देने के बारे में सोचते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह एक अच्छी जगह पर हैं और जब उनका नाम टीम में नहीं आता है तो उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। बता दें कि, धवन ने अपना आखिरी टी-20 जुलाई 2021 में और अपना आखिरी टेस्ट मैच सितंबर 2018 में खेला था।

मुझे किसी चीज की परवाह नहीं : धवन 

धवन ने स्पोर्ट्स तक से कहा कि, "अगर सच कहूं तो मुझे इस बात की कोई निराशा नहीं है। मुझे लगता है कि हर चीज का एक समय होता है, और शायद यह मेरा समय नहीं है। हो सकता है कि मुझमें किसी ऐसी चीज की कमी हो जिसे मैं बहुत अच्छी तरह से नहीं कर पाया। इसलिए चिंता की बात नहीं है, मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और मेरे लिए यही मायने रखता है।"

Advertisment

अगर मौका मिला तो मैं जरूर उसका लाभ उठाना चाहूँगा: धवन 

धवन ने कहा कि, "जब तक मैं खुश और संतुष्ट हूं, तब तक मुझे इसकी परवाह है। ऐसा नहीं है कि अगर मेरा नाम नहीं आया तो मैं परेशान हो जाऊंगा। मैं बहुत अच्छी जगह पर हूं और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहा हूँ।"

धवन इंग्लैंड के साथ-साथ वेस्टइंडीज के भारत दौरे के दौरान वनडे टीम का हिस्सा थे। उन्होंने रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में वेस्टइंडीज दौरे में तीन मैचों के लिए वनडे टीम की कप्तानी भी की। उनका मानना है कि वह इंडियन टी-20 लीग में अच्छा प्रदर्शन करते है और इसलिए उन्हें भारतीय टी-20 टीम में मौका मिल सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर मौका मिले तो वह जरूर उस मौके का फायदा उठाना चाहेंगे।"

India General News T20-2022 Shikhar Dhawan India vs West Indies 2022 West Indies vs India