एमसीए ने लिया बड़ा फैसला, भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट के लिए वानखेड़े स्टेडियम में 100 प्रतिशत दर्शकों को मिलेगा प्रवेश

एमसीए ने भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए वानखेड़े स्टेडियम में 100 प्रतिशत दर्शकों के प्रवेश की अनुमति दे दी है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Indian cricket team

Indian cricket team ( Image Credit: Twitter)

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए वानखेड़े स्टेडियम में 100 प्रतिशत दर्शकों के बैठने की क्षमता की अनुमति दे दी है। यह टेस्ट 3 दिसंबर से शुरू होगा। महाराष्ट्र सरकार से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद एमसीए ने यह फैसला किया है।

Advertisment

टेस्ट सीरीज से पहले शिविर का आयोजन

पिछले कुछ महीनों से भारतीय खिलाड़ी केवल टी-20 क्रिकेट खेल रहे हैं और बीसीसीआई चाहता है कि खिलाड़ी कीवी के खिलाफ खेलने से पहले इस प्रारूप में फिट हो। इसलिए एमसीए का बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज से पहले तैयारियों के लिए शिविर की मेजबानी करेगा। इस शिविर में अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा और उमेश यादव सहित सभी टेस्ट विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे।

इस बीच पता चला है कि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक ब्रेक का अनुरोध किया है और बाद में वह शिविर में शामिल होंगे। वहीं स्टेडियम में पूरी क्षमता के साथ प्रशंसकों की वापसी से भारतीय खिलाड़ी निश्चित रूप से बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।

एक सूत्र ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने वानखेड़े में दूसरे टेस्ट के लिए एमसीए को 100 प्रतिशत क्षमता रखने की अनुमति दी है। हम सोमवार से बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एक तैयारी शिविर भी आयोजित करेंगे ताकि खिलाड़ियों को सीरीज के लिए तैयार होने का उचित अवसर मिल सके।

Advertisment

एमसीए ने सरकार को लिखा था पत्र

उन्होंने कहा एमसीए ने 3 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट भारत और न्यूजीलैंड के लिए 100 प्रतिशत दर्शकों की अनुमति देने के लिए महाराष्ट्र सरकार को पत्र लिखा था। बाद में उन्हें अनुमति मिल गई और एमसीए के अधिकारियों पर अब खेल को सुचारू रूप से संचलित करने की जिम्मेदारी होगी। वहीं टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारत और न्यूजीलैंड तीन टी-20 मैचों में आमने-सामने होंगे।

भारतीय टीम के पास सीरीज में खुद को साबित करने का मौका होगा, क्योंकि इंटरनेशनल टी-20 कप में भारत अपने पहले दो मुकाबले हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गया। इसके साथ ही इस सीरीज से रोहित शर्मा की भारतीय क्रिकेट में नए युग की शुरुआत होगी, क्योंकि विराट कोहली ने टी-20 कप्तानी छोड़ दी है। वहीं राहुल द्रविड़ भी बतौर मुख्य कोच जुड़कर अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे।

General News India India vs New Zealand 2023 Cricket News T20-2021