in

“मतलब तू मानता है कि तू चू***:..” विराट कोहली ने अपनी कप्तानी की खोली पोल तो फैंस ने जमकर किया ट्रोल

बैंगलोर का अगला मुकाबला 14 मई को राजस्थान रॉयल्स से है।

virat kohli
virat kohli

बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली का आईपीएल का जारी सीजन अब तक शानदार रहा है। कोहली खेले गए 11 मुकाबलों में 42 के शानदार औसत और 133.75 के स्ट्राइक रेट से 420 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में छठे पायदान पर मौजूद हैं। अब बैंगलोर का अगला मुकाबला 14 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। जयपुर में खेले जाने वाला मुकाबला दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ़ के नजरिए से काफी अहम होगा। इसी बीच इस मुकाबले से पहले विराट कोहली का हॉटस्टार में बातचीत के दौरान एक निडर बयान दिया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कोहली ने अपने बयान में स्वीकार किया हैं कि जब वह कप्तान थे तब उन्होंने कई गलतियां की थीं।

मेरा लक्ष्य टीम को आगे लेकर जाने का था – विराट कोहली

हॉटस्टार में बातचीत के दौरान कोहली ने कहा कि “मुझे यह स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं है कि जब मैं कप्तान था तो मैंने कई गलतियाँ कीं लेकिन मैंने अपने स्वार्थ के लिए कभी कुछ नहीं किया। मेरा लक्ष्य टीम को आगे ले जाना था, मैं उस दौरान नाकामयाब रहा लेकिन मेरे इरादे कभी गलत नहीं थे।”

बता दें कि कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम 2017 चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में पहुंची था, जहां उसे पाकिस्तान के हाथों मात खानी पड़ी थी। इसके अलावा भारतीय टीम ने कोहली की कप्तानी में 2019 वनडे वर्ल्डकप के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। लेकिन 2021 के टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी। हालांकि विराट की कप्तानी के दौरान भारतीय टीम का टेस्ट में शानदार प्रदर्शन रहा था। उस समय भारतीय टीम लंबे समय तक टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर रही थी।

मगर फिर भी कोहली अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को कोई भी बड़ा टूर्नामेंट जीताने में नाकाम रहे थे। बता दें कि आईपीएल 2021 तक, वह बैंगलोर के कप्तान थे और जनवरी 2022 के बाद उन्होंने तीनों फॉर्मेटों में भारतीय टीम की कप्तानी से बेदखल कर दिया गया था। इसी बीच सोशल मीडिया पर कोहली का हॉटस्टार पर दिया गया बयान खूब सुर्खियां बना रहा है, फैंस ने बयान पर मिलिजुले रिएक्शन दिए है। 

यहां देखिए कोहली के बयान पर फैंस के रिएक्शन

 

 

MI VS GT

“थोड़ा सा पैसा खर्च करते तो राशिद भी…” मुंबई इंडियंस ने 27 रनों से जीता मुकाबला तो फैंस का आया रिएक्शन

yuzi chahal and root

“यह मर्दों के साथ कितना खुश रहता है” युजवेंद्र चहल-जो रूट का मस्ती भरा वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल