Advertisment

INDW vs AUSW: भारतीय महिला टीम को मिली एक और हार, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराया

इंटरनेशनल महिला वनडे कप 2022 के 18वें मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भारत महिला टीम को 6 विकेट से हरा दिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Photo Source: Twitter)

(Photo Source: Twitter)

इंटरनेशनल महिला वनडे कप 2022 के 18वें मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भारत महिला टीम को 6 विकेट से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 277 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम अंकतालिका में 10 अंकों के साथ पहले पायदान पर है। वहीं भारत की टूर्नामेंट में यह तीसरी हार है और वह 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

Advertisment

सलामी बल्लेबाजों ने दिलाई शानदार शुरुआत

टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और रेचल हेन्स और एलिसा हीली विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की। एलिसा हीली ने 65 गेंदों में 72 रन की शानदार पारी खेली, जबकि रचेल हेन्स ने 53 गेंदों में 43 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों के पवेलियन लौट जाने के बाद कप्तान मेग लेनिंग और एलिसा पेरी ने मोर्चा संभाला।

इस बीच मैच के दौरान थोड़े समय के लिए बारिश ने बाधा डाला। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम जरूरी रन रेट से काफी आगे थी। मैच दोबारा शुरू होने के बाद भारत को एलिसा पेरी के रूप में शुरुआत में सफलता मिली, लेकिन यह भारत के लिए काफी नहीं था। वहीं एक छोर से खड़ी कप्तान मेग लेनिंग जीत से सिर्फ 8 रन पहले आउट हो गई। उन्हें मेघना सिंह ने आउट किया। वह अपने शतक से चूक गईं और 107 गेंदों में 97 रन बनाए।

Advertisment

बेथ मूनी ने अंतिम ओवर में झूलन गोस्वामी को दो चौके लगाते हुए मैच ऑस्ट्रेलिया के झोली में डाल दिया। वह 30 रन बनाकर नाबाद लौटी। भारत की ओर से पूजा वस्त्राकर ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। इसके साथ स्नेह राणा और मेघना सिंह को 1-1 विकेट मिला।

भारत ने शुरुआती झटके मिलने के बाद बनाया चुनौतीपूर्ण स्कोर

इससे पहले भारतीय महिला टीम ने कप्तान मिताली राज के 68 रन, यास्तिका भाटिया के 59 रन और हरमनप्रीत कौर के नाबाद 57 रनों की बदौलत 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 277 रन बनाए। शुरुआती झटके मिलने के बाद मिताली राज और यास्तिका भाटिया ने तीसरे विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की। निचले क्रम में पूजा वस्त्राकर ने 28 गेंदों में 34 रन बनाए।

Australia Cricket News India General News WOMEN'S WORLD CUP Mithali Raj Meg Lanning