Advertisment

महिला बिग बैश लीग के आठवें सीजन के लिए जेमिमा रोड्रिग्ज ने मेलबर्न स्टार्स से किया अनुबंध

मेलबर्न रेनेगेड्स ने महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के आठवें सत्र के लिए मंगलवार को भारतीय बल्लेबाज जेमिमाह रोड्रिग्स के साथ करार किया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Jemimah Rodrigues

Jemimah Rodrigues ( Image Credit: Twitter)

मेलबर्न स्टार्स ने महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के आठवें सीजन के लिए मंगलवार, 6 सितंबर को भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज के साथ अनुबंध किया है। भारतीय टॉप क्रम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज ने पिछले सीजन में 333 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने 116 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी।

Advertisment

रोड्रिग्ज ने सिर्फ 17 साल की उम्र में साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने डेब्यू के बाद से अब तक 58 टी-20 अंतरराष्ट्रीय, 21 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने देश के लिए दो अंतरराष्ट्रीय टी-20 विश्व कप खेले हैं, जिसमें वह साल 2020 के विश्व कप फाइनल में भारतीय टीम का हिस्सा रही हैं।

देखें मेलबर्न का यह ट्वीट

अपने अनुबंध को लेकर रोड्रिग्ज ने उत्सुकता दिखाते हुए कहा है कि वह महिला बिग बैश लीग में स्टार्स का हिस्सा बनने के लिए मेलबर्न लौटने का और इंतजार नहीं कर सकतीं।

रोड्रिग्ज ने मेलबर्न स्टार्स द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा, "मैं स्टार्स परिवार का हिस्सा बनकर बेहद उत्सुक हूं। मुझे बताया गया है कि मैं स्टार्स के साथ अनुबंध करने वाली पहली भारतीय हूं और ऐसा करना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है।"

उन्होंने आगे कहा कि, "ऑस्ट्रेलिया में मेलबोर्न हमेशा से मेरा पसंदीदा शहर रहा है और मैं वहां आने का इंतजार नहीं कर सकती!"

ब्लेयर क्राउच ने कहा कि उनका जुड़ना क्लब के लिए एक ऐतिहासिक दिन है।

Advertisment

टीम के प्रबंधक क्राउच ने कहा, "भारत में हमारे बहुत सारे फैंस हैं। हमारे टीम में जेमिमा की गुणवत्ता जैसे खिलाड़ी को शामिल करना क्लब के लिए काफी अच्छा है। मुझे यकीन है कि डब्ल्यूबीबीएल में जेमिमा के बहुत जल्द काफी प्रशंसक हो जाएंगे।"

मेलबर्न स्टार्स टीम में शामिल होने से पहले रोड्रिग्ज भारत के लिए एशिया महिला कप में अपनी कमिटमेंट को पूरा करेंगी।

'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए नॉमिनेट हुई जेमिमा

जेमिमा रोड्रिग्ज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड के द्वारा अगस्त महीने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए नामित हुई हैं। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शानदार बल्लेबाजी की थी और भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका भी निभाई थी। वह 5 मैच में 146 रन बनाकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में पांचवें स्थान पर थी।

India General News Jemimah Rodrigues Big Bash League Melbourne Renegades