बिग बैश लीग 2022-23 (BBL 2022-23) का 41वां मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स और मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Renegades vs Melbourne Stars) के बीच खेला जा रहा है। जहां स्टार्स ने टॉस जीतकर मेलबर्न रेनेगेड्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस बीच मैच के दौरान अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला।
जैसा कि आप जानते हैं कि बल्ले से लगने के बाद गेंद हवाई यात्रा करते हुए बाउंड्री पार करती है तो छक्का दिया जाता है, लेकिन मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम मेलबर्न स्टार्स मैच में गेंद बाउंड्री पारी नहीं गई, फिर भी अंपायर ने उसे छक्का करार दे दिया।
आइए जानें माजरा क्या है?
दरअसल मैच के दौरान विल सदरलैंड ने मेलबर्न स्टार्स के बल्लेबाज जो क्लार्क को गेंद फेंकी, जिस पर क्लार्क ने जोरदार शॉट लगाया, लेकिन गेंद बाउंड्री पार न जाकर मैदान में लगे स्टैंड के छत टकरा गई। गेंद टकराने के बाद वासप मैदान में गिरी, जिसके बाद अंपायर ने इसे छक्का करार दिया।
यहां देखें वायरल वीडियो
जैसे ही यह वीडियो क्रिकेट डॉट कॉम डॉट ऑस्ट्रेलिया ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया स हैंडल से यह वीडियो शेयर किया, वीडियो इंटरनेट में आग की तरह फैल गई। फैन्स ने इस तरह-तरह की कमेंट्स दिए।
IT'S HIT THE ROOF!!!
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 14, 2023
Lucky or not, it's 6️⃣ in the book! #BBL12 | @BKTtires | #GoldenMoment pic.twitter.com/Y7AJJDxmNf
नियम के मुताबिक दिया गया छक्का
अंपायर के सिक्स देने के निर्णय के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी हैरान रह गए। लेकिन आपको हैरान होने की जरूरत नहीं है। नियमों के मुताबिक अगर गेंद बल्ले से लगने के बाद स्टेडियम के छत से टकराती है तो उसे छक्का दिया जाता है। कुछ ऐसा ही आज के मैच में हुआ।
जो क्लार्क (Joe Clarke) की टीम हारी
रेनेगेड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 162 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में मेलबर्न स्टार्स ने भी शानदार शुरुआत की। जो क्लार्क ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 59 रन बनाए। लेकिन अंत में मेलबर्न स्टार्स को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। वह 20 ओवर में 7 विकेट खोने के बाद 156 रन ही बना सकी।