/sky247-hindi/media/post_banners/C34iA8ghk50VO1ikgELQ.png)
(Photo Credits: Getty Images)
बिग बैश लीग 2021-22 के सातवें मैच में मेलबर्न स्टार्स ने सिडनी थंडर को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हरा दिया। निक लार्किन के शानदार अर्धशतक और कार्टराइट 42 रनों की तेजतर्रार पारी की बदौलत मेलबर्न ने 165 रन बनाये। इसके बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन ने सिडनी थंडर को 161 रन पर ही रोक दिया। थंडर के लिए मैथ्यू गिलक्स की 56 रनों की पारी व्यर्थ हो गयी। टूर्नामेंट में मेलबर्न स्टार्स की यह पहली जीत है।
नहीं चला मैक्सवेल का जादू
बिग बैश लीग 2021-22 में आज सातवें मैच में मेलबर्न स्टार्स का सामना सिडनी थंडर से हुआ। टॉस जीतकर सिडनी थंडर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर जो क्लार्क के रूप में पहला झटका लगा। जो क्लार्क (13) रन बनाकर नाथन मैकएंड्र्यू का शिकार बने।
मार्क स्टोइनिस भी 13 रन बनाकर पांचवे ओवर में रन आउट हो गये। इसके अलावा मेलबर्न के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल का भी जादू नहीं चला और वह सिर्फ 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। उन्होंने अपने 16 गेंदों की पारी में एक भी बाउंड्री नहीं लगाई। हालांकि इसके बाद निक लार्किन और हिल्टन कार्टराइट ने मोर्चा संभाला और तेजी से रन बटोरे। दोनों बल्लेबाजों ने टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।
कार्टराइट ने 30 गेंदों में 42 रन की तेजतर्रार पारी खेली और दो छक्के और तीन चौके लगाये। कार्टराइट और निक लार्किन ने चौथे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की। अंतिम के ओवरों में आंद्रे रसेल ने अपने हाथ खोले और 9 गेंदों में 17 रन बनाये। इसके अलावा निक लार्किन 43 गेंदों में 52 रन की पारी खेलकर नाबाद लौटे। मेलबर्न की टीम ने शुरुआत में लड़खड़ाने के बाद 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान 165 रन बनाये। सिडनी थंडर की ओर से तनवीर सांघा ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।
मैथ्यू गिलक्स के आउट होने के बाद हाथ से निकला मैच
166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (10) और सैम ह्वाइटमैन (10) चौथे ओवर में 30 रन के अंदर पवेलियन लौट गये। लेकिन इसके बाद क्रीज पर उतरे मैथ्यू गिलक्स और सैम बिलिंग्स ने थंडर की लड़खड़ाती पारी को संभाल लिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 89 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। लेकिन इस बीच तेजी से रन बनाने के चक्कर में 15वें ओवर में सैम बिलिंग्स कैश अहमद की गेंद पर मैक्सवेल के हाथों लपके गये। उन्होंने 31 गेंदों में 43 रन बनाये।
बिलिंग्स के आउट होने के बाद मेलबर्न के गेंदबाजों ने वापसी की और 16वें ओवर में डेनियल सैम (1) को और 18वें ओवर में मैथ्यू गिलक्स (56) को आउट कर दिया। इसके बाद मैच थंडर की हाथ से निकल गया। एलेक्स रोज (17) नाबाद और बेन कटिंग (12) नाबाद ने अंतिम दो ओवरों में रन बनाने का प्रयास किया, लेकिन रोमांचक मुकाबले में उन्हें 4 रन से हार का सामना करना पड़ा। मेलबर्न के लिए नाथन कूल्टर नाइल ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।