in

BBL 2021-22 : मैच-33 प्रिव्यू, सोमवार को रेनेगेड्स से होगा मेलबर्न स्टार्स का सामना

दोनों देशों के बीच मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

Melbourne Stars
Melbourne Stars

बिग बैश लीग में सोमवार 3 जनवरी को मेलबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच 33वां मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में निक मैडिन्सन के नेतृत्व में मेलबर्न रेनेगेड्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उसने अपने सात मुकाबलों में से सिर्फ एक में जीत हासिल की है। वहीं मेलबर्न स्टार्स की स्थिति भी बहुत बेहतर नहीं है। उसने सात में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं।

दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड पिछले पांच मुकाबलों की बात करें तो मेलबर्न स्टार्न ने तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि रेनेगेड्स को दो में जीत मिली है।

टूर्नामेंट में मेलबर्न स्टार्स के लिए हिल्टन कार्टराईट ने काफी शानदार बल्लेबाजी की है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सात मैचों में 35.83 की औसत और 149.30 के स्ट्राइक रेट से 215 रन बनाए हैं। वहीं कैस अहमद के पास बीबीएल में खेलने का अनुभव है। उन्होंने इस सीजन भी अच्छी गेंदबाजी की है। उन्होंने छह मैचों में 8 विकेट लिए हैं। अगर वो लय में होंगे तो रेनेगेड्स के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।

मेलबर्न रेनेगेड्स का पिछला मुकाबला सिडनी सिक्सर्स के खिला बारिश के कारण नहीं हो सका था और दोनों टीमों को अंक बांटने पड़े। रेनेगेड्स के लिए मैकेंजी हार्वे और सैम हार्पर ने अच्छी बल्लेबाजी की, इसलिए स्टार्स के खिलाफ उन पर रन बनाने की जिम्मेदारी होगी। जबकि गेंदबाजी की कमान रीस टॉपली, निक मैडिन्सन जैसे गेंदबाजों पर होगी।

मैच जानकारी-

मैच- मेलबर्न स्टार्स बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स, मैच नंबर- 33

स्थान – मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न

समय – दोपरह 01:45 बजे (IST)

प्रसारण – सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क, सोनी लिव

संभावित प्लेइंग इलेवन-

मेलबर्न स्टार्स- जो क्लार्क (विकेटकीपर), टॉम रोजर्स, चार्ली वाकिम, ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), हिल्टन कार्टराईट, जस्टिन एवेंडानो, टॉम ओ कॉनेल, कैस अहमद, जेवियर क्रोन, ब्रॉडी काउच और हारिस राऊफ

मेलबर्न रेनेगेड्स- एरोन फिंच, मैकेंजी हार्वे, सैम हार्पर (विकेटकीपर), निक मैडिन्सन (कप्तान), जेक फ्रेजर, मोहम्मद नबी, जैक प्रेस्टिज, जेम्स पैटिनसन, केन रिचर्डसन, रीस टॉपली और जहीर खान

Sydney Thunder. (Photo Source: Google)

BBL 2021-22 : डबल मुकाबले में आज पर्थ स्कार्चर्स ने मेलबर्न स्टार्स को 50 रनों से हराया, तो सिडनी थंडर ने स्ट्राइकर्स को 28 रनों से दी मात

Virat Kohli

IND vs SA 2nd Test : भारत को लगा बड़ा झटका, जोहान्सबर्ग टेस्ट से विराट कोहली हुए बाहर, केएल राहुल संभालेंगे कप्तानी