Advertisment

मैक्सवेल के अर्धशतक से मेलबर्न स्टार्स को मिली जीत, हरिकेन्स ने सिडनी थंडर को 9 रन से हराया

बिग बैश लीग 2021-22 में गुरुवार को दो मुकाबले हुए, जिसमें पहले मैच में मेलबर्न स्टार्स ने मेलबर्स रेनेगेड्स को 6 विकेट से जीत दर्ज की।

author-image
Justin Joseph
New Update
Matthew Wade and D’Arcy Short.

Matthew Wade and D’Arcy Short.

बिग बैश लीग 2021-22 में गुरुवार को दो मुकाबले हुए, जिसमें पहले मैच में मेलबर्न स्टार्स ने मेलबर्स रेनेगेड्स को 6 विकेट से जीत दर्ज की। ग्लेन मैक्सवेल ने 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं दूसरे मैच में होबार्ट हरिकेन्स ने सिडनी थंडर को 9 रनों से हराया। थंडर के लिए मैथ्यू वेड ने 54 गेंदों में नाबाद 83 रनों की पारी खेली।

Advertisment

मैक्सवेल ने बनाए ताबड़तोड़ 68 रन

46वें मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रेनेगेड्स के लिए फ्रेजर-मैकगर्क और एरोन फिंच को छोड़कर कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। फ्रेजर ने 39 गेंदों में 32 रन बनाए। इसके अलावा फिंच ने 44 गेंदों में 45 रन बनाए। रेनेगेड्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 122 रन बनाए। स्टार्स के लिए हारिस रऊफ, कैस अहमद और एडम जम्पा ने दो-दो विकेट लिए।

टारेगट का पीछा करने उतरी रेनेगेड्स ने ग्लेन मैक्सवेल की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत आसानी से जीत दर्ज की। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 15 रन पर दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। हालांकि एक छोर से टिके मैक्सवेल ने 45 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली। रेनेगेड्स की टीम ने 14.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैक्सवेल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

Advertisment

होबार्ट ने दर्ज की 9 रन से जीत

बीबीएल के 45वें मैच में होबार्ट हरिकेन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कालेब ज्वेल के 51 रन और मैथ्यू वेड के 83 रनों की मदद से होबार्ट ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 177 रन बनाए। थंडर की ओर से गुरिंदर संधू ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।

टारगेट का पीछा करने उतरी थंडर की शुरुआत को पहले ओवर में ही झटका लगा। मैथ्यू गिलक्स (1) रन पर आउट हुए। हालांकि इसके बाद एलेक्स हेल्स (38), जेसन संघा (3) और नाथन मैकएंड्रयू (30) ने जरूर संघर्ष किया, लेकिन टीम 9 विकेट पर 168 रन ही बना सकी और 9 रन से मुकाबला हार गई। हरिकेन्स के लिए रिले मेरेडिथ और जॉर्डन थॉम्पसन ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए।

Cricket News General News Big Bash League Melbourne Renegades Melbourne Stars Sydney Thunder Hobart Hurricanes T20-2021