Advertisment

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में मेंटल कंडीशनिंग एक्सपर्ट पैडी अप्टन होंगे शामिल

धोनी की कप्तानी में साल 2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अपनी ऐतिहासिक टूर्नामेंट जीत दर्ज की थी और इस दौरान पैडी भारतीय टीम का हिस्सा थे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में मेंटल कंडीशनिंग एक्सपर्ट पैडी अप्टन होंगे शामिल

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मेंटल कंडीशनिंग एक्सपर्ट पैडी अप्टन को टीम में शामिल करने का फैसला किया है। धोनी की कप्तानी में साल 2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अपनी ऐतिहासिक टूर्नामेंट जीत दर्ज की थी और इस दौरान पैडी भारतीय टीम प्रबंधन का हिस्सा थे।

Advertisment

राहुल द्रविड़ और पैडी अप्टन एक बार फिर साथ काम करेंगे  

अप्टन और टीम इंडिया के वर्तमान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने पहले कई फ्रेंचाइजी के लिए कोच के रूप में एक साथ काम किया है और एक बार फिर हमें यह जोड़ी एक साथ काम करते नजर आएगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले अप्टन के भारतीय टीम में शामिल होने की उम्मीद है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने किया खुलासा 

Advertisment

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने एनडीटीवी से बातचीत में बताया कि, "पैडी अप्टन को भारतीय टीम में मेंटल कंडीशनिंग कोच के तौर पर नियुक्त किया जा रहा है और वह वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाले टी-20 से पहले टीम से जुड़ेंगे और टी-20 वर्ल्ड कप 2022 तक टीम में रहेंगे।"

उन्होंने आगे बताया कि, "पैडी एक अच्छे लीडर हैं। वह क्रिकेट और जीवन के लिए एक अलग और अच्छी दृष्टिकोण अपने साथ लेकर आते हैं। द्रविड़ ने पहले भी अपनी पुस्तक में अप्टन की प्रशंसा की थी। अप्टन को आखिरी बार इंडियन टी-20 लीग 2022 के दौरान लीग की फाइनलिस्ट राजस्थान रॉयल्स के साथ काम करते देखा गया था। अप्टन राजस्थान के साथ 'टीम कैटालिस्ट' के तौर पर जुड़े थे।"

भारतीय टीम को मेंटल सलाहकार की जरूरत है

पिछले कुछ समय से भारत के कई मुख्य कोचों ने भारतीय बोर्ड से खिलाड़ियों की मानसिक स्थिति के लिए एक्सपर्ट रखने के लिए कहा है, खासकर वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट के दौरान। लेकिन पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री के दौरान भारतीय टीम में कोई मेंटल एक्सपर्ट नहीं था क्योंकि शास्त्री खुद अपनी बातचीत से खिलाड़ियों के साथ जुड़े रहते थे ताकि सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे सके।

हालिया में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है और 27 जुलाई को आखरी वनडे मुकाबले में भारत की टीम 3-0 से श्रृंखला जीतने की उम्मीद करेगी।

India General News World T20 T20-2022 T20 World Cup BCCI