Advertisment

"मेरे 2-2 बाप" पाकिस्तानी फैंस ने पाकिस्तान टीम की शर्मनाक हार पर पूरी दुनिया में उड़वाया अपना मजाक

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 24 मार्च को खेला गया। इस मुकाबले में

author-image
Manoj Kumar
New Update
पाकिस्तान अफगानिस्तान

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 24 मार्च को खेला गया। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर कमाल की जीत हासिल की। यह पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास का एक ऐसा कारनामा है जिसे वह कभी नहीं भूलना चाहेंगे।

Advertisment

पाकिस्तान की यह हार दर्शाती है कि अफगानिस्तान की टीम कैसे इंटरनेशनल क्रिकेट में खुद को मजबूत बना रही है। और वह दिन दूर नहीं है जब वह पाकिस्तान को पीछे छोड़कर एशिया की टॉप टीमों में आ जाएगी।

गौरतलब है कि, पिछले साल खेले गए 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान को जिम्बाब्वे जैसी छोटी टीम ने हार का मजा चखाया था। ऐसे में उनसे छोटी एक और टीम से हार का मजा चखने के बाद भारतीय फैंस और पाकिस्तान फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है।

आइए देखें फैंस का रिएक्शन

Advertisment

अफगानिस्तान ने 11 साल से अधिक समय बाद पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच जीता है। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम, कप्तान बाबर आजम सहित पांच बड़े खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरी। टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। अफगानी गेंदबाजों की अनुशासित गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान की पारी ने कभी भी गति नहीं पकड़ी और वे नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे।

पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर केवल 92 रन ही बनाए। पाकिस्तान के लिए इमाद वसीम (18), पदार्पण कर रहे सईम अयूब (17) और तैयब ताहिर (16) ही बल्ले से कुछ संघर्ष कर सके। अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी ने दो-दो विकेट चटकाए।

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को चटाई धूल

जवाब में अफगानिस्तान ने 17.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। मोहम्मद नबी ने लॉन्ग ऑफ पर सीधा छक्का लगाकर अफगानिस्तान को पाकिस्तान पर पहली जीत दिलाई। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने नाबाद 38 रन बनाए। नबी के अलावा नजीबुल्लाह जादरान (नाबाद 17) और रहमानुल्लाह गुरबाज (16) ने भी छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। पाकिस्तान की तरफ से इंशानुल्लाह ने 2 व इमाद वसीम और नसीम शाह ने 1-1 विकेट लिया।

पाकिस्तान पर मिली जीत के बाद अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने कहा, "इस जीत की खुशी काफी बड़ी है, क्योंकि हम हमेशा उनके खिलाफ छोटे अंतर से हारे हैं। अफगानिस्तान का रंग पहनना और जीत में टीम का नेतृत्व करना एक गर्व की उपलब्धि है। हमें विकेट का कभी पता नहीं चलता। लेकिन हमारी मानसिकता पिच के अनुसार खुद को समायोजित करने की थी।"

दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के बाकी बचे दो मैच रविवार और सोमवार को खेले जाएंगे।

 

Cricket News General News Pakistan Afghanistan