रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह है। विभिन्न प्रांतों से रामभक्त अपने भक्तों के लिए तरह-तरह के उपहार लाते हैं। देश के कोने-कोने से रामभक्त अलग-अलग परिक्रमा करते हुए अयोध्या आ रहे हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने 22 जनवरी के बाद रामलला के दर्शन करने की अपील की है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर द्वारा किया गया पोस्ट चर्चा में है.
दरअसल, गुरुवार को राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की नई मूर्ति स्थापित की गई. भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान भी राम मंदिर को लेकर उत्साह दिखा रहा है. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने सोशल मीडिया पर रामलला की फोटो शेयर की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे रामलला विराजमान हो गए.'
हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि कनेरिया ने राम मंदिर पर कोई टिप्पणी की है. वह पहले भी कई बार राम मंदिर पर टिप्पणी कर चुके हैं. इससे पहले उन्होंने राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा समारोह के दिन विशेष छुट्टी प्रदान करने के लिए मॉरीशस सरकार को धन्यवाद दिया था। इसके अलावा कनेरिया की एक्स पर एक फैन से भिड़ंत हो गई.
That is why the real owners took back their temple from the thief Babur. https://t.co/iBKizJxcVF
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) January 19, 2024
दरअसल, कनेरिया की पोस्ट पर फहीम नाम के शख्स ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'चोर कभी मालिक नहीं बन सकता।' इसके साथ ही उन्होंने बाबरी मस्जिद ढहाए जाने की फोटो भी शेयर की. इस पर कनेरिया ने भी उन्हें तीखा जवाब दिया और कहा, 'यही कारण है कि इसके असली मालिकों ने अब बाबर से अपना मंदिर वापस ले लिया है।'
इससे पहले कनेरिया ने कहा था, मैं इंस्टॉलेशन का इंतजार कर रहा हूं। उन्होंने हाथ में भगवा झंडा लिए अपनी फोटो शेयर की है. दानिश कनेरिया ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हमारे राजा श्री राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार है, अब बस कुछ दिनों का इंतजार है! बोलो जय जय श्री राम.'
हमारे राजा श्रीराम का भव्य मंदिर है तैयार,
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) January 14, 2024
अब सिर्फ 8 दिन का है इंतजार!
बोलो जय जय श्री राम। pic.twitter.com/poojMBb7U4
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि -
22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा समारोह के लिए अब तक करीब सात हजार खास लोगों को आमंत्रित किया जा चुका है. इसमें क्रिकेटरों के अलावा फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियां और मशहूर बिजनेसमैन भी शामिल हैं। इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे.